TRP LIST: दर्शकों ने इस शो को दिया है सबसे ज्यादा प्यार, टॉप 5 में भी नहीं आ सका 'खतरों के खिलाड़ी'
Advertisement
trendingNow1953136

TRP LIST: दर्शकों ने इस शो को दिया है सबसे ज्यादा प्यार, टॉप 5 में भी नहीं आ सका 'खतरों के खिलाड़ी'

इस बार की टीआरपी लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस बार क्या है पब्लिक की पसंद-नापसंद.

रुपाली गांगुली और रोहित शेट्टी

नई दिल्ली: रियलिटी टीवी शोज से लेकर धारावाहिकों तक की टक्कर में इस बार किसने किसे पछाड़ा? कौन निकला आगे और किसने खो दिया अपना मुकाम? ऑरमैक्स मीडिया की ओर से इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार की टीआरपी लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस बार क्या है पब्लिक की पसंद-नापसंद.

  1. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट हुई जारी
  2. पहले नंबर पर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  3. दूसरे नंबर पर अनुपमा ने बनाई जगह

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
बीते कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा ये हल्का फुल्का टीवी शो इस बार भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी लिस्ट में इस बार भी जेठालाल (Jethalal) और गोकुलधाम सोसायटी के बाकी लोगों ने अपनी जगह पहले नंबर पर बनाए रखी है.

अनुपमा
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी शो अनुपमा (Anupama) इस हफ्ते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehata Ka Ooltah Chashma) को कड़ी टक्कर दे रहा है. फिलहाल यही एक ऐसा शो है जो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Tarak Mehata Ka Ooltah Chashma) को बीट करने की स्थिति में है, और कई बार ऐसा करता भी है. इस हफ्ते ये शो दूसरे नंबर पर बना हुआ है.

सुपर डांसर 4
राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले के बाद ऐसा लगता है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस शो का साथ छोड़ दिया है. फिलहाल मेकर्स किसी न किसी तरह दूसरे मेहमानों को लाकर शो को आगे बढ़ा रहे हैं. टीआरपी लिस्ट की बात करें तो शो तीसरे नंबर पर बना हुआ है.

इंडियन आइडल 12
सुरों का ये संग्राम यूं तो लगातार अपने फिनाले एपिसोड की तरफ बढ़ रहा है लेकिन बावजूद इसके मेकर्स दर्शकों का कुछ खास ध्यान नहीं जीत पा रहे. शो को टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते चौथी पोजीशन मिली है.

डांस दीवाने 3
सुपर डांसर (Super Dancer) की ही तरह ये शो भी एक डांस रियलिटी शो है जिसमें माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बतौर जज नजर आती हैं. शो इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में नंबर 5 पर बना हुआ है.

खतरों के खिलाड़ी 11
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा होस्ट किया जाने वाला ये रियलिटी टीवी शो अभी तक टॉप 5 में भी जगह नहीं बना सका है. ऑरमैक्स की रेटिंग के हिसाब से शो अभी भी नंबर 6 पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: अनजाने में बड़ी गलती कर गईं नेहा धूपिया, जब ध्यान आया तो दौड़ कर किया ये काम

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news