TRP List: इस नए शो की एंट्री से आया जलजला, Anupama और Taarak Mehta का है ये हाल
Advertisement
trendingNow1991664

TRP List: इस नए शो की एंट्री से आया जलजला, Anupama और Taarak Mehta का है ये हाल

TRP List 37th Week 2021: इस लिस्ट में एक बार फिर बड़ा बदलाव नजर आ रहा है, टॉप 3 शो में बदलाव हुए हैं, इसके साथ पूरी लिस्ट में भी एक नए शो ने एंट्री ली है.

फोटो साभार: Instagram

नई दिल्ली: टीवी दर्शकों की इन दिनों लगातार लॉटरी निकली हुई है. जहां बीते कई महीनों से 'अनुपमा' (Anupama) का जादू बरकरार था, वहीं अब ये सुपरहिट शो बीते सप्ताह से नंबर 1 और 2 पर भी काबिज नहीं हो सका. इस बार की TRP List थोड़ी चौंकाने वाली इसलिए भी है कि इस लिस्ट में एक ऐसे शो की एंट्री निमा डेंग्जोपा (Nima Denzongpa) हुई है जो अभी हाल ही में टेलीकास्ट होना शुरू हुआ है. तो आइए जानते हैं कि किसी शो को इस सप्ताह की लिस्ट में किस नंबर पर जगह मिली है. 

  1. अनुपमा को नहीं मिला 1 और 2 स्थान
  2. जानिए किस शो ने मारी लिस्ट में एंट्री
  3. हो चुका है TRP लिस्ट में बड़ा बदलाव
  4.  

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

13 साल से लगातार लोगों के चेहरे पर स्माइल लाने वाला सब टीवी के ये शो आज भी लोगों का फेवरेट है. इस सप्ताह भी इस शो ने TRP लिस्ट में नंबर 1 की पोजिशन पाई है.  

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)

सोनी टीवी पर फिर से कॉमेडी की महफिल जमने लगी है. शो को शुरुआत के साथ ही दर्शकों का प्यार मिलना शुरू हो गया था. वहीं अब ये शो दूसरे नंबर पर छाया हुआ है. 

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली स्टारर इस फैमिली शो में एक आम महिला के संघर्ष की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन शो में कई ट्विस्ट के बाद भी ये शो अब 1 और 2 नंबर की पोजिशन खोकर तीसरे नंबर पर टिका हुआ है. 

कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati 12)

महानायक अमिताभ बच्चन का ये क्विज शो बीते कई साल से दर्शकों का प्यार पा रहा है. कुछ ही हफ्तें में इस शो ने TRP की दौड़ में चौथे पायदान पर जगह बना ली है.

सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4)

इस डांसिंग रिएलिटी शो ने भी लगातार इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है. इस हफ्ते यह पांचवें पायदान पर है. 

खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11)

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रियलिटी शो का जल्द ही फिनाले आने वाला है. शुरुआत से अंत तक यह शो लिस्ट में बना रहा है. इस बार यह शो 6वें नंबर पर काबिज है. बता दें कि इस शो की ट्रॉफी पर अर्जुन बिजलानी ने कब्जा किया है. 

निमा डेंजोंगपा (Nima Denzongpa)

कलर्स पर हाल ही में शुरू होने वाले इस शो ने जल्दी ही TRP लिस्ट में सबको पछाड़ते हुए अपनी जगह बनाई है. शो पहली बार लिस्ट में आते ही 7वें नंबर पर एंट्री मार चुका है. 

fallback

डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3)

माधुरी दीक्षित का डांस रियलिटी शो इस बार भी लिस्ट में बरकरार है. शो का फिनाले आने वाला है, यह शो लिस्ट में 8वें नंबर पर है. 

उड़ारियां (Udaariyaan)

रवि दुबे के प्रोडक्शन हाउस में निर्मित यह शो काफी तेजी से लोगों का दिल जीत रहा है. इस शो को लिस्ट में 9वें नंबर पर जगह मिली हैण् 

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) स्टारर यह फैमिली शो भी कई साल से लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. नए ट्विस्ट के साथ इस शो ने फिर लोकप्रियता पाई है, इस बार शो 10वें नंबर पर है. 

इसे भी पढ़ें: Ananya Panday का Underwater VIDEO देख हो जाएंगे कायल, लोगों ने कहा- जलपरी

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news