Tunisha Sharma death: तुनिषा शर्मा के को-एक्टर शिजान को पुलिस ने हिरासत में लिया, मां ने लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
Advertisement
trendingNow11500173

Tunisha Sharma death: तुनिषा शर्मा के को-एक्टर शिजान को पुलिस ने हिरासत में लिया, मां ने लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

Tunisha Sharma death case Update: आत्महत्या के इस मामले में तुनिषा शर्मा की मां ने शिजान मोहम्मद खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Tunisha Sharma death: तुनिषा शर्मा के को-एक्टर शिजान को पुलिस ने हिरासत में लिया, मां ने लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

TV actress Tunisha Sharma death case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में उनके को-एक्टर और कथित ब्वॉयफ्रेंड शिजान मोहम्मद खान को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. दरअसल, महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने आज सीरियल के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद मौके पर मौजूद उनके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तुनिषा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे हॉस्पिटल भेजा गया है. शव का पोस्टमार्टम कल यानी रविवार को किया जाएगा.

एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया कि तुनिषा शर्मा ने सीरियल के सेट पर सुसाइड कर लिया है. उनकी मां ने शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया. इसी आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मौके से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

को-एक्टर के खिलाफ केस दर्ज

आत्महत्या के इस मामले में तुनिषा शर्मा की मां ने शिजान मोहम्मद खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस सेट पर मेकअप रूम में पहुंची और काफी देर तक वहां से वापस नहीं लौटीं. इसके बाद वहां मौजूद लोग मेकअप रूम पहुंचे और देखा तो वो फांसी के फंदे पर लटक रही थी.

सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वालीव थाने के अधिकारी कैलाश बर्वे ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर है. सेट पर मौजूद लोगों का कहना है कि तुनिषा शर्मा की मौत आत्महत्या से हुई. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वे सभी एंगल से जांच कर रहे हैं.

कई सीरियल और फिल्मों में कर चुकी थीं काम

आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी और तुनिषा के को-एक्टर शिजान मोहम्मद खान टीवी सीरियल 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में मुख्य भूमिका में थे. तुनिषा शर्मा कई टेलीविजन सीरियल्स में एक्टिंग कर चुकी थीं. उन्होंने सोनी टीवी के शो 'महाराणा प्रताप' में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था. इसमें उन्होंने चांद कंवर की भूमिका निभाई थी. तब से, उन्होंने कई शो और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें सबसे प्रमुख रूप से कैटरीना कैफ के बचपन के रोल शामिल हैं.

मौत से कुछ घंटे पहले तक तुनिषा शर्मा इंस्टाग्राम पर एक्टिव थीं. उन्होंने शूट सेट से एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया "जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं, रुकते नहीं हैं."

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news