Uttaran: इस सीरियल ने दी रश्मि देसाई और टीना दत्ता को खास पहचान, सालों तक किया था इच्छा-तपस्या ने राज
Advertisement
trendingNow12128177

Uttaran: इस सीरियल ने दी रश्मि देसाई और टीना दत्ता को खास पहचान, सालों तक किया था इच्छा-तपस्या ने राज

TV Show Uttaran: टीवी शो 'उतरन' एक समय पर लोगों का फेवरेट सीरियल था. इस शो की कहानी, सितारों और एंगल को लोगों ने बहुत प्यार दिया था. आज हम आपको इसी सीरियल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं. 

Uttaran: इस सीरियल ने दी रश्मि देसाई और टीना दत्ता को खास पहचान, सालों तक किया था इच्छा-तपस्या ने राज

TV Show Uttaran: टीवी सीरियल की कहानियों में अक्सर लव स्टोरी का एंगल देखने के लिए मिलता है. पर 'उतरन' की कहानी दर्शकों के लिए कुछ खास लेकर आई थी. 2 ऐसे परिवारों की कहानी जो बिल्कुल अलग बैकग्राउंड से आते हैं. इच्छा-तपस्या का किरदार एक साथ इतना कमाल का दिखा था कि घर-घर में कहानी फेमस हो गई थी. आइए जानते हैं 'उतरन' की स्टार कास्ट और कहानी के जुड़ी दिलचस्प बातें. 

जानें कहानी 'उतरन' की 

'उतरन' साल 2008 में शुरू था. सीरियल की कहानी थी 2 दोस्तों की है जो अलग दुनिया से आते हैं. तपस्या अमीर जोगी ठाकुर की बेटी और इच्छा एक नौकरानी की बेटी. तपस्या के घर पर इच्छा की मम्मी काम किया करती थीं. तपस्या की लग्जरी लाइफ और इच्छा के पास सिर्फ उतरन. इसी कहानी में आगे चलकर दोनों को वीर नाम के लड़के से प्यार हो जाता है, जिस वजह से दोनों के रिश्ते में खटास आ जाती है. लोगों ने इस शो की कहानी को बहुत पसंद किया था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

रश्मि देसाई और टीना दत्ता को मिली खास पहचान 

रश्मि देसाई ने इस शो में तपस्या' और टीना दत्ता ने 'इच्छा' का किरदार निभाया था. दोनों के किरदार को लोगों ने इतना प्यार दिया था कि उनके करियर में इस शो में बहुत अहम भूमिका निभाई. इसी के बाद रश्मि और टीना को फेम मिला था. 

इन सितारों ने किया था काम 

रश्मि देसाई और टीना दत्ता के साथ-साथ इस शो में नंदीश सिंह संधू, श्रीजिता डे, मृणाल जैन, इशिता पंचाल, अयूब खान, प्रतिमा कन्न, वैशाली ठाकुर, स्पर्श खानचंदानी और पवन महेंद्रु जैसे सितारों ने काम किया था.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

7 साल तक मिला प्यार 

टीवी इंडस्ट्री के सबसे लंबे चलने वाले शो में से एक उतरन भी है. लोगों के प्यार का ही नतीजा था कि यह शो 7 साल तक चला और टीआरपी की दौड़ में लगातार आगे बना रहा.  

Trending news