'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लीड एक्टर अभिमन्यु की मां का रोल निभाने वाली मंजरी यानी अमी त्रिवेदी (Ami Trivedi) आज नंबर वन शो 'अनुपमा' (Anupama) की लीड एक्ट्रेस हो सकती थीं. लेकिन उनके हाथ से मौका छूट गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीवी जगत के मशहूर शो में शामिल हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) और 'अनुपमा' (Anupama). टीआरपी की लिस्ट में ये शो हमेशा अपनी जगह बनाते हैं. लेकिन इन दोनों शोज में एक खास बात है यह है कि जो एक्ट्रेस इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है के लीड एक्टर की मां बनी हैं वो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस भी सकती थीं. लेकिन मौका हाथ से निकल गया.
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) नई कहानी को लेकर चर्चा में है. आरोही-अक्षरा और अभिमन्यू की कहानी ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही है. इस शो के जरिए एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी ने भी टीवी पर कमबैक किया है. अमी सीरियल में अभिमन्यु की मां मंजरी का किरदार निभा रही हैं. एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी साल 2009 से टेलिकास्ट हो रहे शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं.
दिलचस्प बात यह है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से पहले 'अनुपमा' (Anupama) के लिए अमी को चुना गया था. जी हां, अमी त्रिवेदी (Ami Trivedi) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बीच मुख्य भूमिका निभाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा थी. एक सूत्र ने खुलासा किया था कि राजन शाही अनुपमा के लिए अमी के मॉक शूट से काफी प्रभावित थे. तब राजन शाही ने कहा था कि जब भी उनके पास कोई ऐसा किरदार होगा, जो उनके व्यक्तित्व के अनुकूल होगा, वो निश्चित रूप से उन्हें ऑफर भेजेंगे. इसलिए जब ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप के बाद नए किरदारों के लिए कास्टिंग की गई, तो अमी को हर्षद की मां के किरदार की पेशकश की गई और भूमिका के लिए कोई ऑडिशन नहीं लिया गया था.
एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी (Ami Trivedi) एक टीवी और थिएटर की दुनिया की जानी मानी स्टार हैं. उन्हें मुख्य तौर से 'किट्टू' की भूमिका के लिए जाना जाता है, जो उन्होंने 'किट्टू सब जानती है' में निभाया था. अमी त्रिवेदी को 'कोकिला' के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी भूमिका उन्होंने कॉमेडी शो 'पापड़ पोल (2010-11)' में निभाई थी. अमी त्रिवेदी ने कई सालों तक गुजराती थिएटर किया और कई हिंदी टीवी सीरीज में भी काम किया है. अमी त्रिवेदी ने 'कुमकुम- प्यारा सा बंधन', 'जाने क्या बात हुई', 'खिचड़ी', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'चिड़िया घर', 'सात फेरों की हेरा फेरी', राखी', 'जारा', 'बजेगा बैंड-बाजा' जैसे कई हिट शोज में काम किया है.
यह भी पढ़ें- GHKKPM: विराट का दोस्त बना आतंकवादी, अब दोस्ती निभाने के लिए सई का छोड़ना होगा साथ!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें