DNA: सौ साल में गायब हो जाएगा राजस्थान से रेगिस्तान, वैज्ञानिकों ने कर दी भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12259460

DNA: सौ साल में गायब हो जाएगा राजस्थान से रेगिस्तान, वैज्ञानिकों ने कर दी भविष्यवाणी

Rajasthan Desert: रेगिस्तान अगले 100 वर्षों में गायब हो जाएगा...ये सुनने में असंभव सा लगता है लेकिन वैज्ञानिकों ने इसको लेकर भविष्यवाणी की है...अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि अगर रेगिस्तान गायब हो जाएगा तो ये इलाका हरा भरा कैसे होगा.

DNA: सौ साल में गायब हो जाएगा राजस्थान से रेगिस्तान, वैज्ञानिकों ने कर दी भविष्यवाणी

भीषण गर्मी में राजस्थान का रेगिस्तान तप रहा है...और हमारी अगली खबर भी रेगिस्तान से ही जुड़ी है...लेकिन खबर बताने से पहले हम आपसे एक सवाल पूछते है. सवाल है...क्या राजस्थान में हजारों वर्ष पुराना थार का रेगिस्तान गायब होने वाला है ? हो सकता है ये सवाल आपको अजीब लगे...लेकिन इस सवाल का जवाब 'हां' है.

राजस्थान के थार रेगिस्तान को लेकर वैज्ञानिकों ने एक भविष्यवाणी की है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. Earth's Future Journal की स्टडी में दावा किया गया है कि इस सदी के अंत तक थार रेगिस्तान गायब हो जाएगा...और ये इलाका हरा-भरा हो जाएगा...रिसर्च में कहा गया है कि

Dust Level में कमी आ रही

जलवायु परिवर्तन के कारण आर्कटिक क्षेत्र दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में तेजी से गर्म हो रहा है. इसके गर्म होने से दुनिया भर में धूल के स्तर यानि Dust Level में कमी आ रही है, जिससे रेगिस्तान में हवा चलने के तरीके में बदलाव आ रहा है.

वैज्ञानिकों ने इसको लेकर भविष्यवाणी की है..
सबसे ज्यादा असर पश्चिम और दक्षिण एशिया में धूल के प्रमुख सोर्स यानी अरब प्रायद्वीप और भारत-पाकिस्तान के बीच थार रेगिस्तान पर पड़ रहा है. थार रेगिस्तान अगले 100 वर्षों में गायब हो जाएगा...ये सुनने में असंभव सा लगता है लेकिन वैज्ञानिकों ने इसको लेकर भविष्यवाणी की है...अब आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा होगा कि अगर रेगिस्तान गायब हो जाएगा तो ये इलाका हरा भरा कैसे होगा ?...

इसको लेकर वैज्ञानिकों ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में पश्चिमी राजस्थान में हर वर्ष औसत बारिश बढ़ी है. बाड़मेर, जोधपुर, जालोर, सिरोही, पाली जैसे इलाकों में बाढ़ के हालात बने हैं. और अगर आगे भी इसी तरह के हालात बनते हैं तो यहां की तस्वीर बदल सकती है. जिससे यहां हरियाली के साथ खेती बढ़ेगी. जिसके बाद अब वैज्ञानिकों ने इस रेगिस्तान के गायब होने की भविष्यवाणी की है. और अगर ऐसा होता है तो ये वाकई में हैरान करने वाली बात होगी

Trending news