Diwali Recipe: दिवाली के खास मौके पर बनाएं स्पेशल गोली पुलाव, जानें सबसे अलग रेसिपी
Advertisement
trendingNow1785441

Diwali Recipe: दिवाली के खास मौके पर बनाएं स्पेशल गोली पुलाव, जानें सबसे अलग रेसिपी

हर घर में आज धूमधाम से दिवाली (Diwali) का त्योहार मनाया जा रहा है. त्योहार के सीजन में कुछ अलग और टेस्टी खाने की इच्छा तो होती ही है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद स्वादिष्ट और चटपटी पुलाव रेसिपी. यह पुलाव आम पुलाव से कुछ अलग स्टाइल में बनाया जाता है.

गोली पुलाव रेसिपी

नई दिल्ली: सर्दियों के सीजन के साथ-साथ त्योहार का भी सीजन शुरू हो चुका है. त्योहार के सीजन में कुछ अलग और टेस्टी खाने की इच्छा तो होती ही है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद स्वादिष्ट और खास तरह की रेसिपी. कोरोना काल में काफी महीनों से लोग घर पर हैं तो घर में आपने भी काफी एक्सपेरिमेंट किए होंगे. इस बार दिवाली पर बनाइए स्पेशल गोली पुलाव (Goli Pulao).

  1. त्योहारी सीजन में बनाएं कुछ लजीज व्यंजन
  2. गोली पुलाव खाकर आपका दिल खुश हो जाएगा
  3. इसे बनाना बेहद आसान है और आपको पसंद भी जरूर आएगा

गोली पुलाव रेसिपी
पुलाव आमतौर पर सभी को पसंद होता है. गोली पुलाव एक अलग तरह की रेसिपी है, जिसे खाकर आपके मुंह से तारीफ ही निकलेगी. तो चलिए जानते हैं गोली पुलाव बनाने की रेसिपी.

यह भी पढ़ें- घर पर बनाएं राजस्थान की मशहूर पापड़ की सब्जी, जानें इसे बनाने का सबसे आसान तरीका

सामग्री
चावल- 2 कप
बेसन- 2 कप
दही- 1 कप
लाल मिर्च पाउडर- 1 टेबलस्पून
सौंफ- 2 चम्मच
अजवाइन- 2
पुदीने की पत्तियां- गार्निश करने के लिए
स्वादानुसार नमक
तेल आवश्यकतानुसार
गरम मसाला पाउडर- 1 टेबलस्पून
धनिया पाउडर- 1 टेबलस्पून
घी जरूरत के अनुसार

यह भी पढ़ें- नाश्ते में खाना चाहते हैं कुछ नया तो बनाएं दाल के लजीज पराठे, जानें बनाने की विधि

बनाने की विधि
1. बेसन, दही, नमक और अजवाइन को अच्छी तरह से मिला लें. फिर तैयार मिश्रण के छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं.
2. इसके बाद अब फ्राइंग पैन में तेल को अच्छी तरह से गर्म करें और आंच को मध्यम रखें. इन बॉल्स को उसमें फ्राई करें.
3. प्रेशर कुकर में बासमती चावल चढ़ाएं और पका कर रख लें.
4. फिर उसमें गर्म मसाला पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल कर कम से कम 10 सेकंड तक पकाएं.
5. आंच को बंद कर दें. पुलाव में नमक और तैयार की गई गोलियां डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
पुदीने की पत्तियों से गार्निश कर पुलाव को सर्व करें.

ऐसी ही अन्य रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news