COVID-19 से जंग जीत चुके हैं Milind Soman, इस काढ़े से ठीक हुई सेहत
Advertisement

COVID-19 से जंग जीत चुके हैं Milind Soman, इस काढ़े से ठीक हुई सेहत

कोरोना संक्रमण (Coronavirus) होने के 14वें दिन मिलिंद सोमन (Milin Soman) की रिपोर्ट निगेटिव (COVID-19 Negative) आ गई है. उन्होंने फैंस के साथ खुशखबरी साझा करने के साथ ही अपनी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) को धन्यवाद भी कहा है. सिर्फ यही नहीं, उन्होंने बेहतर सेहत (Health) के लिए काढ़ा की रेसिपी (Kadha Recipe) भी शेयर की है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी जगत पर इन दिनों कोरोना (Coronavirus) का कहर मंडरा रहा है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) समेत कई सितारे इसकी चपेट में हैं. एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने भी कुछ दिनों पहले अपने कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की जानकारी साझा की थी.

  1. 14वें दिन कोरोना से ठीक हुए मिलिंद सोमन
  2. फैंस को बताई खास काढ़ा की रेसिपी
  3. ठीक होने के लिए मानें डॉक्टर की सलाह

मिलिंद सोमन ने दी खुशखबरी

देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. बेहद फिट एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाने वाले मिलिंद सोमन (Milind Soman) भी कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से अछूते नहीं रहे. हालांकि अब उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर कर अपने कोविड-19 निगेटिव (COVID-19 Negative) होने की खुशखबरी शेयर की है. इस फोटो में उनके करीब उनकी वाइफ अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) नजर आ रही हैं.

इस काढ़ा से बेहतर हुई इम्युनिटी

मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपने फैंस के साथ काढ़ा की रेसिपी (Kadha Recipe) शेयर की है, जिसके सेवन से वे जल्दी ठीक हो पाए. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के दौरान उन्होंने धनिया, मेथी के बीज, काली मिर्च, तुलसी की पत्ती, अदरक और गुड़ से बना काढ़ा (Kadha) लिया था. उनमें कोरोना के ज्यादा लक्षण नहीं थे. किसी भी तरह की दवाइयों या सप्लीमेंट्स के बजाय उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर ब्लड थिनर (Blood Thinner) लिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि हर स्थिति में सिर्फ अपने डॉक्टर की ही सुनें.

यह भी पढ़ें- हर सुबह जरूर पिएं तुलसी का पानी; छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, मिलेंगे ये फायदे भी

सोशल मीडिया पर पत्नी को दिया धन्यवाद

मिलिंद सोमन (Milind Soman) को जब कोरोना हुआ था, तब उनकी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) गुवाहाटी में थी. खबर मिलते ही वे उनके पास आ गई थीं. मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर उन्हें धन्यवाद कहते हुए लिखा, क्वारंटीन (Quarantine) का समय खत्म हुआ. रिपोर्ट निगेटिव आई है, आप सभी की लगातार दुआओं और पॉजिटिविटी के लिए धन्यवाद. थैंक यू अंकिता, जो मेरे मना करने के बावजूद गुवाहाटी से चली आईं....उन्होंने एंजेल की तरह मेरा ख्याल रखा.

खान-पान से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news