Zomato Insta Food: ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर अब आधे घंटा में डिलीवरी नहीं होगी बल्कि 10 मिनट में आपके घर तक खाना पहुंचेगा. दरअसल, जोमैटो नहीं सुविधा लेकर आया है, जिसके तहत यह नया इनोवेशन किया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Zomato Insta Food: ऑनलाइन ऑर्डर करने पर खाना आधे घंटे में नहीं बल्कि अब 10 मिनट में आपके घर पर पहुंचगा. दरअसल, यह सुविधा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) लेकर आया है. बता दें कि फाउंडर दीपिंदर गोयल ने बताया कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो कोई और करेगा. 10 मिनट में फूड डिलवरी ऑफरिंग को कंपनी ने जोमैटो इंस्टा (Zomato Insta) नाम दिया है. अपने ग्राहकों के जरिए 10 मिनट में फूड डिलीवरी की घोषणा कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग के माध्यम से की है.
अपनी पोस्ट में कंपनी के फाउंडर ने लिखा, 'मुझे लगने लगा था कि जोमैटो का 30 मिनट की डिलीवरी का औसत समय बहुत ही स्लो है. अब यह चलन जल्द ही बाहर हो जाएगा.'' उन्होंने कहा कि अगर हम इसे नहीं बदलते हैं तो कोई ये काम करेगा'. उन्होंने कहा कि टेक इंडस्ट्री में बने रहने का सिर्फ एक ही तरीका है इनोवेशन करना और आगे बढ़ना है. इसलिए अब हम अपने 10 मिनट फूड डिलवरी ऑफरिंग- जोमैटो इंस्टा (Zomato Insta) के साथ आए हैं. '
इस घोषणा के बाद भले ही जोमैटो की इस सुविधा से बहुत सारे ग्राहक खुश हो गए हैं, लेकिन इसका विरोध भी होने लगा है. इस सुविधा की अलोचना भी हो रही है. ऐसे में अब खुद जोमैटो के संस्थापक ने बताया कि 10 मिनट में खाने की डिलीरी सेवा कैसे काम करेगी.
दीपिंदर गोयल ने बताया कि 10 मिनट में डिलीवरी सर्विस सिर्फ नजदीकी स्थानों और लोकिप्रिय मेनू आइटम के लिए होगी. आगे उन्होंने कहा कि हम सिर्फ 10 मिनट में सेवा देने के लिए नए फूड स्टेशन तैयार कर रहे हैं.
लाइव टीवी