डेंगू वाले मच्छरों को बवंडर बनाकर खींच लेता है ये डिवाइस, पल भर में कर देता है काम तमाम
Advertisement
trendingNow11978568

डेंगू वाले मच्छरों को बवंडर बनाकर खींच लेता है ये डिवाइस, पल भर में कर देता है काम तमाम

Mosquito Killer: ब्लू लाइट मॉस्किटो किलर आजकल मच्छरों से लड़ने के काम में लाया जा रहा है. यह असल में एक फैन एक लाइट और बैटरी का कंबीनेशन होता है जो मच्छरों को अपने अंदर खींच लेता है. 

 

डेंगू वाले मच्छरों को बवंडर बनाकर खींच लेता है ये डिवाइस, पल भर में कर देता है काम तमाम

Mosquito Killer: सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में मच्छरों का प्रकोप जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है. लोगों के मन में एक ही सवाल उठता है कि इनसे कैसे बचा जाए. सर्दियों के मौसम में मच्छर जरूरत से ज्यादा परेशान करने लगते हैं. इनसे बचने के लिए लोग मॉस्क्वीटो रेपेलेंट इस्तेमाल करते हैं, हालांकि ये सेहत के लिए हानिकारक होते हैं. मछरों की वजह से आप डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. ऐसा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको और आपके परिवार को मच्छरों से सुरक्षित रखता है. 

ब्लू लाइट मॉस्किटो किलर

ब्लू लाइट मॉस्किटो किलर आजकल मच्छरों से लड़ने के काम में लाया जा रहा है. यह असल में एक फैन एक लाइट और बैटरी का कंबीनेशन होता है जो मच्छरों को अपने अंदर खींच लेता है और उनका खात्मा कर देता है जिससे आप इनकी चपेट में आने से बच जाते हैं. यह एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसमें सबसे पहले एक ब्लू लाइट लगाई जाती है जो मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. इस लाइट को देखते ही मच्छर इसकी तरफ खिंचे चले आते हैं.

जैसे ही मच्छर इस लाइट के आसपास नजर आते हैं इस डिवाइस में लगा हुआ फैन इन्हें अंदर बने एक चेंबर में खींच लेता है. जैसे ही फैन इन्हें अंदर खींचता है आप इनसे बच जाते हैं. इस डिवाइस को ₹100 से लेकर ₹400 के बीच खरीदा जा सकता है. क्या प्लास्टिक का बना हुआ डिवाइस होता है जो आकार में छोटा और वजन में बेहद हल्का होता है जिससे इसे कहीं पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है और मच्छरों से खुद को बचाया जा सकता है.

Trending news