tomato face pack: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बताया था कि वह चेहरे के निखार के लिए कोई महंगा ब्यूटी प्रोडकट न लगाकर, सभी घरों में मौजूद एक आम सी चीज लगाती हैं.
Trending Photos
tomato face pack: बॉलीवुड की उभरतीं अदाकारा कियारा आडवाणी हालिया रिलीज अपनी फिल्म शेरशाह को लेकर चर्चा में हैं. एक्टिंग के अलावा, फैंस उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. बात चाहे फिल्म एमएस धोनी हो या कबीर सिंह की, कियारा के मासूम चेहरे और शानदार एक्टिंग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान 27 वर्षीय एक्ट्रेस कियारा ने अपनी खूबसूरती के राज खोले हैं.
चेहरे पर क्या लगाती हैं कियारा आडवानी (Actress Kiara Advani's beauty secret)
एक मैग्जीन को दिये इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने बताया था कि वह अपने चेहरे पर लाल टमाटर के पेस्ट का इस्तेमाल करती हैं. साथ ही उन्होंने दूसरों को भी इसके इस्तेमाल की सलाह दी थी.
त्वचा के लिए क्यों खास है टमाटर (Why is tomato special for the skin)
सेहत के साथ-साथ लाल टमाटर स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं टमाटर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. इस सब्जी में लाइकोपीन होता है. जो स्किन के लिए नैचुरल सनस्क्रीन साबित होता है.
चेहरे पर कैसे काम करता है टमाटर (How tomato works on face)
कैसे करना है इस्तेमाल
स्किन के लिए टमाटर बेहद लाभकारी है. इसके लिए आप आप टमाटर से फेस मास्क बना सकते हैं. सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच टमाटर और खीरे का रस मिलाएं. साथ ही, एक चम्मच ओट्स डालें. इसे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं. यह फेस पैक पिंपल्स की समस्या से जूझ रहे मरीजों के लिए फायदेमंद है. इसके अलावा, टमाटर, नारियल तेल और दही से बने फेस मास्क का भी इस्तेमाल लाभकारी होता है.
ये भी पढ़ें: jaggery face pack: चेहरे की झुर्रियां दूर करेगा गुड़, दाग-धब्बों की कर देगा छुट्टी, जानिए उपयोग का तरीका