230 kg से 80 kg: अदनान सामी ने 3 चीजों की मदद से घटाया था 150 किलो वजन, सिंगर ने खुद शेयर किया सीक्रेट
topStories1hindi1623237

230 kg से 80 kg: अदनान सामी ने 3 चीजों की मदद से घटाया था 150 किलो वजन, सिंगर ने खुद शेयर किया सीक्रेट

Adnan Sami weight loss: मशहूर सिंगर अदनान सामी ने अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से सभी लोगों को हैरान कर दिया था. 2007 से पहले अदनान सामी का वजन करीब 230 किलोग्राम था.

230 kg से 80 kg: अदनान सामी ने 3 चीजों की मदद से घटाया था 150 किलो वजन, सिंगर ने खुद शेयर किया सीक्रेट

Adnan Sami weight loss: कभी तो नजर मिलाओ, तू सिर्फ मेरा महबूब और तेरा चेहरा जैसे गानों के साथ करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर सिंगर अदनान सामी ने अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन से सभी लोगों को हैरान कर दिया था. 2007 से पहले अदनान सामी का वजन करीब 230 किलोग्राम था, हालांकि, 2007-2008 के आसपास गायक ने अपने शरीर परिवर्तन के साथ दुनिया को चौंका देने का फैसला किया. इसके बाद फिर 2022 में उनकी लेटेस्ट फोटो ने सभी को हैरत में डाल दिया था. वो इतने फिट हो चुके थे कि उनको पहचानना मुश्किल हो रहा था.


लाइव टीवी

Trending news