Chaturanga Dandasana Benefits: पीठ, पैरों और हाथों की माशपेशियां मजबूत करता है ये आसन, मिलते हैं जबरदस्त फायदे
Advertisement
trendingNow11193883

Chaturanga Dandasana Benefits: पीठ, पैरों और हाथों की माशपेशियां मजबूत करता है ये आसन, मिलते हैं जबरदस्त फायदे

Chaturanga Dandasana Benefits: आइए आज हम आपको चतुरंग दंडासन योगासन के अभ्यास का तरीका, इससे मिलने वाले स्वास्थ्य फायदे और इससे जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें बताते हैं.

Chaturanga Dandasana Benefits

Chaturanga Dandasana Benefits: आज हम आपके लिए चतुरंग दंडासन के फायदे लेकर आए हैं. ये आसन दिखने में एक पुश-अप जैसा दिखता है, लेकिन दोनों के बीच बहुत अंतर है, इसे प्लैंक पोज भी कहा जाता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चतुरंग दंडासन आपके शरीर का सही ढंग से गठन करने में मदद करता है. चतुरंग दंडासन की खास बात ये है कि यह रीढ़ की हड्डी को समर्पित आसन है, जो रीढ़ की हड्डी को सीधा रख कर किया जाता है. इस आसन में आपके शरीर का पूरा भार आपके दोनों हाथ और पैरों के पंजे पर होता है. 

चतुरंग दंडासन करने का तरीका- How to do Chaturanga Dandasana

  1. सबसे पहले आपको योगा मैट पर पेट के बाल लेट जाना है.
  2. इसके बाद भुजंगासन के जैसे हाथों को जमीन पर रखना है.
  3. इस दौरान आप पैरों की उंगलियों को जमीन की ओर रखें.
  4. याद रखें कि इस दौरान अपने शरीर का वजन उन उंगलियों पर रखें.
  5. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों घुटनों को ऊपर करें.
  6. अब सांस अंदर खींचते हुए हाथों पर वजन लाएं.
  7. हाथ के ऊपरी हिस्से और हाथ के नीचे के हिस्से, दोनों के बीच में 90 डिग्री का कोण होना जरूरी है.
  8. इस दौरान अपनी बॉडी को फर्श के समांतर रखें.
  9. आधा मिनट इसी पोजीशन में रहें और फिर वापस पहली अवस्था में आ जायें.
  10. कम से कम 5 से 10 मिनट तक इसका अभ्यास करें.

सावधानियां

  1. कंधे, कलाई और पीठ में दर्द होने पर इसे न करें.
  2. गर्भावस्था के दौरान इसे न करें.
  3. कोहनी में कोई दर्द है, तो इसे न करें.

चतुरंग दंडासन के जबरदस्त लाभ- Amazing Benefits of Chaturanga Dandasana

  1. चतुरंग दंडासन से एब्स टाइट होते हैं, जिससे पेट एकदम फिट लगता है.
  2. हाथ की  कलाई को मजबूत करने में मदद करता है.
  3. कंधे, पीठ और पैर की मांसपेशियों को मजबूत करता है.
  4. पीठ और कंधे का दर्द कम करने में मददगार है.
  5. दिमाग और मांसपेशियों के बीच कनेक्शन को स्थापित करता है.
  6. चतुरंग दंडासन को नियमित करने से मन शांत रहता है.

Freckle Removal Tips: ये 4 चीजें चेहरे पर लगाने से दूर हो जाएंगी झाइयां, मिलेगा जबरदस्त निखार

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

 

Trending news