Benefits of black pepper tea: इस खबर में हम आपके लिए काली मिर्च की चाय पीने के फायदों के बारे में जानकारी दे रहे हैं...
Trending Photos
Benefits of black pepper tea: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं काली मिर्च से बनी चाय के फायदे. काली मिर्च में कई तरह के गुण पाए जाते हैं. यही कारण है कि वजन घटाने के लिए काली मिर्च की चाय बेहद फायदेमंद है. एक्स्ट्रा बॉडी फैट कम करने के लिए लोग बड़े पैमाने पर काली मिर्च की चाय का सेवन करते हैं. खास बात ये है कि अपने कई गुणों (Benefits) के कारण ही इसे “किंग ऑफ स्पाइस” के नाम से भी जाना जाता है. इसका प्रयोग भारत में हजारों से साल से आयुर्वेदिक दवाओं के रूप में भी किया जाता रहा है.
क्या कहते हैं आयुर्वेद एक्सपर्ट
देश के मश्हूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, काली मिर्च में कैल्शियम, पोटैशियम,सोडियम के साथ ही विटामिन ए, के और सी पाया जाता है. यह हेल्दी फैट और डायटरी फाइबर से समृद्ध होती है. एक स्टडी में पाया गया है कि काली मिर्च में थर्मोजेनिक इफेक्ट होता है, जो कैलोरी बर्न करने में मदद करता है. इस तरह से यह वजन कम करने में भी कारगर मानी गई है.
काली मिर्च की चाय बनाने का सामान (black pepper tea)
काली मिर्च की चाय बनाने की विधि (black pepper tea recipe)
काली मिर्च की चाय पीने के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of drinking black pepper tea)
अस्वीकरण- 'खबर में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.'