बॉडी को Zinc की होती है खास जरूरत, डाइट में इन फूड्स को खाना न भूलें
Zinc Deficiency In Body: हमारे शरीर को सभी न्यूट्रियंट्स की बराबर जरूरत होती है. इनमें से एक की भी कमी होने पर कई तरह के लक्षण साफ नजर आने लगते हैं. जिंक उन्हीं में से एक है. इन फूड्स के जरिए आप बॉडी में जिंक की कमी को पूरा कर सकेत हैं.
Trending Photos

Zinc Deficiency In Body: हेल्दी बॉडी हेल्दी फूड की डिमांड करता है. ऐसा फूड जिसमें सभी पोषक तत्व मौजूद हों. शरीर को हर न्यूट्रियंट्स की बराबर जरूरत होती है. जिंक भी इन्हीं में से एक है. जिस तरह विटामिन की कमी होने पर कई गंभीर बीमारियां जकड़ लेती हैं, उसी तरह जिंक की कमी से भी बॉडी को कई दिक्कतें होने लगती हैं. दरअसल, जिंक हमारी के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है. जाहिर है, जब आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होगा, तो आप कई तरह के संक्रमण से बचे रह सकते हैं. आइए जानते हैं, शरीर में जिंक की कमी होने पर क्या लक्षण दिखते हैं और इसकी कमी को किस तरह पूरा किया जा सकता है.