Hexavalent Chromium Side Effects: जापान के एक शहर में बिल्ली ने कुछ ऐसा कारनामा कर डाला है जिसकी वजह से वहां के लोग दहशत में हैं और चाहते हैं कि किसी तरह बिल्ली का पता लग जाए, ताकि अनचाहे खतरे से बचा जा सके.
Trending Photos
Cat falls in tank of toxic chemicals: बिल्ली एक आम घरेलू जानवर है जो आमतौर पर काफी क्यूट लगती है, जिसे देखकर उसे पुचकारने का दिल करता है, लेकिन क्यां कोई ऐसी भी बिल्ली होती है जो समाज में दहशद पैदा कर दे? जापान में हिरोशिमा शहर के फुकुयामा इलाके को हाई अलर्ट पर कर दिया है क्योंकि यहां एक बिल्ली केमिकल फैक्ट्री में जहरीले हेक्सावलेंट क्रोमियम से भरे टैंक में गिर गई थी, और अब वो पकड़ से बाहर हैं. आइए जानते हैं कि इतना डर किस बात से है.
बिल्ली को लेकर क्यों दी गई चेतावनी?
बिल्ली को लेकर चेतवानी इसलिए जारी की गई है क्योंकि उसके शरीर पर हेक्सावलेंट क्रोमियम लगा हुआ है, जिससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. इंसानों में कंपाउड का एक्सपोजर कई तरह से हो सकता है जैसे- सांस के जरिए, पानी और भोजन के जरिए पेट में जा सकता है, इसके अलावा स्किन से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Japan on High Alert: एक बिल्ली से जापान में दहशत, पड़ गए जान के लाले; शहर में हाई अलर्ट
हेक्सावलेंट क्रोमियम का क्या यूज है?
हेक्सावलेंट क्रोमियम (Hexavalent Chromium) जैसे क्रोमियम कंपाउंड्स का व्यापक रूप से इलेक्ट्रोप्लेटिंग, स्टेनलेस स्टील प्रोडक्शन, चमड़े की टैनिंग, टेक्सटाइल मैनुफैक्चरिंग और लकड़ी के संरक्षण में उपयोग किया जाता है. ये काफी टॉक्सिक होता है जो इंसानों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है.
हेक्सावलेंट क्रोमियम के नुकसान
अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायरनमेंटल हेल्थ साइंसेज (National Institute of Environmental Health Sciences) के मुताबिक हेक्सावलेंट क्रोमियम के कई नुकसान हैं जैसे
1. हेक्सावलेंट क्रोमियम कंपाउंड को लेकर ये पाया गया है कि इसे सूंघने पर लंग कैंसर का खतरा पैदा हो सकता है.
2. इसके अलावा सांस के जरिए शरीर में जाने से आप को नेजल या साइनस कैंसर हो सकता है
3. इसके अलावा अगर आप फूड या वॉटर के जरिए इसे कंज्यूम करते हैं तो किडनी और लिवर डैमेज का रिस्क बढ़ जाता है
4. अगर हेक्सावलेंट क्रोमियम स्किन से टच हो जाए तो इरिटेशन और अल्सर हो सकता है
5. आंखों में एक्सपोजर हो जाए तो आई इरिटेशन और आई डैमेज हो सकता है.
बिल्ली से न हो सामना
कुल मिलाकर ये कहा जाए कि फिलहात जापान के हिरोशिमा में कोई भी नहीं चाहता कि हेक्सावलेंट क्रोमियम से सनी बिल्ली किसी के संपर्क में आए, वरना इस कैमिकल का इफेक्ट देखना पड़ सकता है.