Thekua ki recipe: छठ पूजा पर ठेकुआ का प्रसाद जरूर बनता है, इसके बिना महापर्व अधूरा माना जाता है. जानें ठेकुआ बनाने की विधि..
Trending Photos
Thekua Recipe 2021: छठ पूजा पर छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए ठेकुआ का प्रसाद चढ़ाया जाता है. फिर यही प्रसाद सभी लोगों को बांटा जाता है. ठेकुआ प्रसाद के बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है. इसलिए इस आर्टिकल में आपको ठेकुआ रेसिपी के बारे में बताया जा रहा है. यह रेसिपी काफी आसान है और इससे बना ठेकुआ काफी टेस्टी होता है.
Chhath Puja 2021: ठेकुआ प्रसाद बनाने की रेसिपी
ठेकुआ को मुख्यत: आटे और गुड़ के मिश्रण से बनाया जाता है. आइए ठेकुआ बनाने की विधि जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: छठ पूजा के प्रसाद में जरूर होती हैं ये 5 चीजें, देती हैं कमाल के फायदे
ठेकुआ बनाने के लिए सामग्री
Thekua banane ki vidhi: ठेकुआ बनाने की विधि
ये भी पढ़ें: बासी रोटी खाने से भाग जाती हैं ये बीमारियां, मगर इस चीज के साथ खाना है जरूरी
ठेकुआ के फायदे - Benefits of thekua
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.