पुरुषों और महिलाओं को हो सकती हैं ये Sexual Problems, जानें कैसे लगाएं पता
Advertisement
trendingNow1928344

पुरुषों और महिलाओं को हो सकती हैं ये Sexual Problems, जानें कैसे लगाएं पता

Signs of Sexual Problems: महिलाओं और पुरुषों में यौन समस्या होने पर कुछ लक्षण दिखने लगते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की तरह यौन स्वास्थ्य भी काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन कुछ वजहों से पुरुषों और महिलाओं को यौन समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है. महिलाओं और पुरुषों में होने वाली कुछ यौन समस्याएं आम हैं, जो किसी भी उम्र में हो सकती है. इनके कारण शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं, जिन्हें पहचानकर आप अपने डॉक्टर के पास जा सकते हैं और उचित परामर्श ले सकते हैं.

यौन समस्याएं क्या होती हैं? (Sexual problems)
100 साल पुराने मल्टी-स्पेशियलिटी ग्रुप Cleveland Clinic की वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के मुताबिक यौन समस्याएं वह समस्याएं होती हैं, जिनमें शारीरिक व मानसिक कारणों से आपको यौन संबंध बनाने के दौरान बाधा पैदा करती हैं. इन समस्याओं के कारण आपको सेक्शुअल सैटिस्फेक्शन (यौन सुख) मिलने में परेशानी होती है या फिर आप इससे वंचित रहते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, यौन समस्याएं होना आम बात है, लेकिन लोग इनके बारे में बात करने से कतराते हैं. इस कारण यह समस्याएं समय के साथ गंभीर होती जाती हैं.

ये भी पढ़ें: शादीशुदा पुरुष अपना लें प्याज और लहसुन का ये नुस्खा, हो जाएगा कमाल

पुरुषों और महिलाओं में होने वाली यौन समस्याओं के प्रकार (Sexual Problems Types)
Cleveland Clinic बताता है कि यौन समस्याएं मुख्यतः चार प्रकार की होती हैं, जैसे-
डिजायर डिसऑर्डर (Desire Disorder)- इसमें पीड़ित महिला या पुरुष को कामेच्छा में कमी का अनुभव होता है.
अराउजल डिसऑर्डर (Arousal Disorder)- इस प्रकार में महिला या पुरुष खुद को यौन संबंध के लिए तैयार नहीं कर पाते हैं.
ऑर्गैज्म डिसऑर्डर (Orgasm Disorder)- इस प्रकार की यौन समस्याओं में पीड़ित महिला या पुरुष को यौन सुख प्राप्त करने में देरी या विफलता का अनुभव हो सकता है.
पेन डिसऑर्डर (Pain Disorder)- यौन संबंध बनाने के दौरान दर्द होना.

पुरुषों में यौन समस्याओं के लक्षण (Sexual Problems in Men)
यौन समस्याओं के कारण पुरुषों में निम्न लक्षण दिख सकते हैं.

  • सेक्शुअल इंटरकोर्स के लायक इरेक्शन पाने में तकलीफ होना
  • स्खलन में देरी या ना होना
  • जल्दी स्खलन होना
  • कामेच्छा में कमी
  • यौन संबंध बनाते हुए दर्द होना.

ये भी पढ़ें: यौन संबंध बनाने के बाद भूलकर भी ना करें ये काम, वरना गले पड़ जाएगी मुसीबत

महिलाओं में यौन समस्याओं के लक्षण (Sexual Problems in Women)
यौन समस्याओं के कारण महिलाओं में निम्न लक्षण दिख सकते हैं.

  • यौन सुख प्राप्त ना कर पाना
  • महिलाओं में सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान या पहले जननांग में ल्युब्रिकेशन की कमी
  • इंटरकोर्स के लायक महिला के जननांग की मांसपेशी रिलैक्स ना हो पाना
  • यौनेच्छा में कमी
  • यौन संबंध के दौरान दर्द होना.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी गई है.

Trending news