Tuberculosis Types: क्या आपको लगता है कि टीबी सिर्फ फेफड़ों में होती है, तो जरूर पढ़ें ये आर्टिकल और जानें महत्वपूर्ण जानकारी...
Trending Photos
ट्यूबरकुलोसिस एक संक्रमण है, जो शरीर के विभिन्न भागों को संक्रमित कर सकता है. हालांकि, फेफड़ों में होने वाला टीबी सबसे आम प्रकार है. कोरोना की तरह फेफड़ों की टीबी भी खांसी, छींक आदि के द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर सकती है. टीबी का कारण बनने वाले बैक्टीरिया इस बीमारी के वाहक होते हैं. हालांकि, देश में टीबी का उपचार और रोकथाम उपलब्ध है. लेकिन फिर भी इससे जुड़ी जानकारी के बारे में पता होना बहुत जरूरी है.
इस आर्टिकल में हम टीबी के मुख्य प्रकार और उसके लक्षणों के बारे में जानेंगे.
टीबी के कौन-से लक्षण होते हैं? (symptoms of TB)
मायोक्लिनिक के मुताबिक, टीबी होने पर संक्रमित व्यक्ति में निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-
जैसा कि हमने बताया कि टीबी फेफड़ों के अलावा किडनी, दिमाग, स्पाइन जैसे शारीरिक अंगों को भी प्रभावित कर सकती है. ऐसे में उसके लक्षण भी इन अंगों से जुड़े हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: World Pharmacist Day 2021: आज क्यों मनाते हैं वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे, जानें ये जरूरी जानकारी
ट्यूबरकुलोसिस के प्रकार (Types of TB)
हेल्थलाइन के मुताबिक, ट्यूबरकुलोसिस के मुख्य प्रकार निम्नलिखित हो सकते हैं. जैसे-
एक्टिव टीबी- एक्टिव टीबी में आपके शरीर में मौजूद टीबी के बैक्टीरिया सक्रिय होते हैं और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं. इस प्रकार की टीबी में संक्रमित व्यक्ति के अंदर टीबी के लक्षण दिखाई देते हैं. एक्टिव टीबी पल्मोनरी और एक्स्ट्रापलमोनरी दोनों हो सकती है.
लेटेंट टीबी- लेटेंट टीबी के अंदर आपके शरीर में टीबी के बैक्टीरिया मौजूद तो होते हैं, लेकिन वे सक्रिय नहीं होते. इसका मतलब इस प्रकार में संक्रमित व्यक्ति के अंदर टीबी के लक्षण नहीं दिखते हैं और वह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती है. हालांकि, लेटेंट टीबी 5 से 10 प्रतिशत मामलों में एक्टिव टीबी का रूप ले सकती है.
अन्य प्रकार
पल्मोनरी टीबी- इस टीबी के अंदर ट्यूबरकुलोसिस के बैक्टीरिया फेफड़ों को प्रभावित करते हैं.
एक्स्ट्रापलमोनरी टीबी- जब टीबी के बैक्टीरिया फेफड़ों के अलावा दूसरे अंगों को प्रभावित करते हैं, तो उससे एक्स्ट्रापलमोनरी टीबी कहा जाता है. जैसे-
ये भी पढ़ें: World Alzheimer's Day 2021: अल्जाइमर से लड़ने में मदद करेंगे ये फूड, क्या आप खा रहे हैं?
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.