सीने में दर्द को गैस्ट्राइटिस समझकर न करें नजरअंदाज, डॉक्टर ने शेयर की ये बड़ी जानकारी
Advertisement
trendingNow11477036

सीने में दर्द को गैस्ट्राइटिस समझकर न करें नजरअंदाज, डॉक्टर ने शेयर की ये बड़ी जानकारी

Chest Pain: दिल हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग है और इसके डैमेज होने का सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

हम अक्सर सीने के दर्द (chest pain) को गैस्ट्रिक की समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. हालांकि हम ये नहीं जानते कि हम दिल को नजरअंदाज कर रहे हैं. दिल हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग है और इसके डैमेज होने का कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल है. बीते सोमवार से सोशल मीडिया पर #heartattack ट्रेंड कर रहा है और कई सारे लोग इस जानलेवा स्थिति से बचने के अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं. लोग अपने किसी ऐसे करीबी की डिटेल भी शेयर कर रहे हैं, जिसे ऐसा ही अनुभव रहा हो.

अपने पर्स में एस्पिरिन रखें
सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सक और सीएचडी ग्रुप के संस्थापक डॉ. एडमंड फर्नांडिस ने ट्वीट किया कि #heartattack के चलन के साथ, एस्पिरिन 300 एमजी की टैबलेट हमेशा अपनी जेब/पर्स में रखें और अगर आपको अचानक गंभीर सीने में दर्द/गर्दन-बाएं हाथ में दर्द महसूस हो तो इसे जल्द से जल्द खा करें. सीने में दर्द को गैस्ट्राइटिस के रूप में नजरअंदाज न करें. डॉ. फर्नांडीस का ये ट्वीट एक दिलचस्प सूत्र बन गया है और कई लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को शेयर किया है.

उनके पोस्ट में एक यूजर ने लिखा कि मेरे पास दिल का दौरा पड़ने का पारिवारिक इतिहास है और कभी-कभी बाएं हाथ में दर्द होता है लेकिन गर्दन में दर्द नहीं होता है. इसकी वजह से में तनावग्रस्त हो जाता हूं. लेकिन समय के बाद यह कम हो जाता है. तो क्या सुरक्षित रहने के लिए ऐसे समय में एस्पिरिन लेना ठीक है. डॉ. फर्नांडिस ने उनका जवाब देते हुए लिखा कि आपको और टेस्ट कराने की जरूरत है. आप जो कह रहे हैं वह एनजाइना आधारित क्षणिक अटैक है. कृपया इस नजरअंदाज न करें और व्यापक टेस्ट करवाएं. अगर आपके पास एक अच्छा डॉक्टर है, तो सलाह लें और सुरक्षित रहें.

दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरे पर्स में हर समय 5 mg सॉर्बिट्रेट होता है. क्या यह अचानक सीने में दर्द के मामले में तब तक मदद करेगा जब तक मुझे मेडिकल हेल्प नहीं मिल जाती? डॉ. फर्नांडीस ने लिखा कि बशर्ते आप इसे जल्द से जल्द सबलिंगुअल लें और आपातकालीन स्थिति में जाएं या किसी को बुलाएं.

Trending news