Kesar Tea: नॉर्मल नहीं इस सर्दी पिएं केसर वाली चाय, महिलाओं के लिए है खास
topStories1hindi1492232

Kesar Tea: नॉर्मल नहीं इस सर्दी पिएं केसर वाली चाय, महिलाओं के लिए है खास

Kesar Tea In Winters: सर्दियों में चाय की चुसकी लेना सभी को पसंद है. लेकिन, क्या आपने कभी केसर वाली चाय ट्राई की है? केसर वाली चाय पीने के इतने लाभ हैं, कि इनके बारे में जानते ही आप आज से ही इसे पीना शुरु कर देंगे. 

 

Kesar Tea: नॉर्मल नहीं इस सर्दी पिएं केसर वाली चाय, महिलाओं के लिए है खास

Kesar Tea In Winters: सर्दियों की ठंडी हवा, घना कोहरा और उसमें गरमा गरम चाय की प्याली...सभी को बहुत ही लाजवाब लगती है. चाय भारत से लेकर विदेशों तक लोगों की पसंदीदा पेय है. नॉर्मल दूध की चाय की जगह, इलाइची वाली चाय, मसाला चाय, अदरक वाली चाय आदि बहुत सी चाय फेमस हैं. लेकिन क्या आपने कभी केसर वाली चाय का आनंद लिया है. अब आप कहेंगे कि, केसर वाला दूध सुना था, ये चाय क्या है. तो चलिए आपको बताते हैं, कि सर्दियों में केसर वाली चाय पीने के कितने फायदे होते हैं. महिलाओं के लिए केसर की चाय विशेषकर फायदेमंद होती है. आइये जानें इसके अन्य फायदे. 
    
सर्दियों में केसर की चाय के सेवन से आपके शरीर में गर्माहट बनी रहती है. डॉक्टर्स भी ठंड के मौसम में रोजाना केसर वाला दूध पीने की सलाह देते हैं. इतना ही नहीं, ये कई महिलाओं को मासिक धर्म में होने वाले असहनीय दर्द में आराम देती है. 


लाइव टीवी

Trending news