Dry Skin Solution: ड्राई स्किन की समस्या को दूर करने के लिए ज्यादातर लोग ऑयली मॉयश्चराइजर लगाते हैं, लेकिन आप चाहें तो मॉयश्चराइजर के साथ ही मुल्तानी मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं.
Trending Photos
Dry Skin Solution: अगर आप ड्राई स्किन की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. मुल्तानी मिट्टी ड्राई स्किन की समस्या में फायदेमंद हो सकती है, हम देखते हैं कि ड्राई स्किन की वजह से त्वचा पर अकसर दाने, जलन और खुजली रहती है, साथ ही त्वचा रूखी और बेजान भी नजर आती है. ऐसे में मुल्तानी मिट्टी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मुल्तानी मिट्टी ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद हो सकती है. यह त्वचा को मुलायम, सॉफ्ट और चमकदार भी बनाती है. खास बात ये भी है कि मुल्तानी मिट्टी त्वचा की अंदर से सफाई करती है, स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करती है. नीचे हम आपके लिए मुल्तानी मिट्टी से तैयार 4 ऐसे फेस पैक लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा की रंगत बदल सकते हैं, जानिए उनके बारे में..
1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
फायदा- अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो ये फेस पैक स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से त्वचा मॉयश्चराइज रहती है, इसके साथ ही चेहरे के मुहांसे भी ठीक होते हैं. अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं.
2. मुल्तानी मिट्टी और दूध
फायदा- मुल्तानी मिट्टी का ये फेस पैक ड्राई स्किन की समस्या से राहत दिलाता है. स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मुल्तानी मिट्टी, खीरा और दूध त्वचा को ठंडक देते हैं. खीरे में मॉयश्चराइजिंग गुण होते हैं, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है. इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगाया जा सकता है. ऐसा करने से स्किन मुलायम और खूबसूरत बनेगी, साथ ही जल्दी से झुर्रियां भी नहीं पड़ेंगी.
3. मुल्तानी मिट्टी और शहद
फायदा- इस फेस पैक के इस्तेमाल से चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है. एक तरफ जहां नींबू का रस त्वचा को निखारने में मदद करता है वहीं शहद त्वचा को मॉयश्चराइज करता है. इस पैक को लगाने से स्किन में नमी रहती और चेहरा खूबसूरत, मुलायम और चमकादर नजर आता है.
4. मुल्तानी मिट्टी और एलोवरा
फायदा- इस फेस पैक के इस्तेमाल से ड्राई स्किन से बचा जा सकता है, साथ ही त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है.
दूध में उबालकर खाना शुरू करें ये खास चीज, शरीर में भर जाएगी ताकत, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.