Trending Photos
नई दिल्ली: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बहुत अधिक पसीना आता है? क्या महज 5 मिनट के ट्रेडमिल वर्कआट के बाद आप पसीने से तर-बतर हो जाते हैं? क्या किसी से हैंडशेक करने से पहले आपको अपनी हथेलियां पोछनी पड़ती हैं? अगर आपके लिए इन सभी सवालों का जवाब हां है तो बहुत अधिक पसीना आने (Excessive Sweating) की इस समस्या को सामान्य बात समझकर नजरअंदाज न करें क्योंकि बहुत अधिक पसीना आना किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है. बहुत अधिक पसीना आने की समस्या को मेडिकल टर्म में हाइपरहाइड्रोसिस (Hyperhidrosis) कहा जाता है.
अमेरिकन एकैडमी ऑफ डर्मेटॉलजी से जुड़े डर्मेटॉलजिस्ट बेन्जामिन बारान्किन कहते हैं, 'ज्यादातर मौकों पर लोगों के लिए यह अंतर करना मुश्किल होता है कि उन्हें सामान्य रूप से पसीना आ रहा है या फिर किसी कारण या बीमारी की वजह से. पसीना आना एक नेचुरल प्रक्रिया है. जब भी आप गर्म वातावरण में होते हैं, फिजिकल एक्टिविटी करते हैं, स्ट्रेस (Stress) में होते हैं या फिर गुस्सा (Anger) या डर का सामना कर रहे होते हैं तो आपको पसीना आना नॉर्मल सी बात है. लेकिन हाइपरहाइड्रोसिस यानी बहुत अधिक पसीना आने की समस्या उन लोगों को होती है जिन्हें ठंडे वेदर में, बिना कोई फिजिकल एक्टिविटी किए या फिर बिना किसी अन्य स्पष्ट कारण के दूसरों से ज्यादा पसीना आता है.'
VIRAL VIDEO
ये भी पढ़ें- किडनी को फिट एंड फाइन रखना है तो इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
अमेरिकी हेल्थ वेबसाइट webmd.com की मानें तो कई बीमारियों या मेडिकल कंडिशन की वजह से भी बहुत अधिक पसीना आने की समस्या हो सकती है, जैसे-
- मेनोपॉज (Menopause) या रजोनिवृत्ति (महिलाओे में पीरियड्स बंद हो जाने के बाद की स्थिति)
- थायराइड (Thyroid): जब किसी मरीज को हाइपोथायरॉयडिज्म की बीमारी हो जाती है तो उसका शरीर हीट और गर्मी के प्रति बेहद संवेदनशील हो जाता है और इस वजह से बहुत अधिक पसीना आने की दिक्कत होने लगती है.
ये भी पढ़ें- इन चीजों से भी बढ़ जाता है थायराइड, भूल से भी न करें इग्नोर
-डायबिटीज (Diabetes): जो लोग इंसुलिन या डायबिटीज की दवा लेते हैं उनके शरीर में कई बार ब्लड ग्लूकोज का लेवल कम हो जाता है तो इस वजह से भी उन्हें रात के समय बहुत अधिक पसीना आने लगता है. हालांकि एक बार जब ग्लूकोज लेवल सामान्य हो जाता है फिर पसीना नहीं आता.
- हार्ट फेलियर (Heart Failure): अचानक बहुत अधिक पसीना आना हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर या हृदय से संबंधित किसी अन्य गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है. हालांकि हार्ट अटैक होने पर सिर्फ पसीना नहीं आएगा बल्कि चेस्ट पेन समेत कई और लक्षण भी दिखेंगे.
- शराब की लत (Alcoholism): अल्कोहल शरीर के सेंट्रल नर्वस सिस्टम, सर्कुलेटरी सिस्टम समेत कई और हिस्सों को भी प्रभावित करता है. बहुत अधिक शराब पीने की वजह से हार्ट रेट बढ़ जाता है और इस कारण बहुत अधिक पसीना आने की दिक्कत हो सकती है.
- रूमेटाइड आर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis): यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें हड्डियों के जोड़ में इन्फ्लेमेशन होने लगता है. इस बीमारी से पीड़ित कुछ मरीजों में रात के समय बहुत अधिक पसीना आने की भी दिक्कत देखने को मिलती है.
इसके अलावा जिन लोगों को ऐंग्जाइटी की समस्या होती है उन लोगों में भी सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा पसीना आता है. साथ ही कई बार कुछ दवाइयों की वजह से भी ज्यादा पसीना आ सकता है.
(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें. Zee News इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)