Cervical Exercises in hindi: सर्वाइकल का दर्द हालत खराब कर देता है. लेकिन ये नेक एक्सरसाइज आपके दर्द और चक्कर को कम करने में मदद कर सकती हैं.
Trending Photos
Cervical Pain Exercise: सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस के कारण गर्दन में दर्द और चक्कर आने की समस्या होने लगती है. जिसके पीछे सर्वाइकल स्पाइन की कमजोरी होती है. लेकिन, सर्वाइकल का दर्द दूर करने के लिए एक्सरसाइज करना चाहिए. ये नेक एक्सरसाइज सर्वाइकल के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं. आइए सर्वाइकल का दर्द दूर करने वाली एक्सरसाइज के बारे में जानते हैं.
Exercise for Cervical: सर्वाइकल के दर्द में फायदेमंद हैं ये नेक एक्सरसाइज
1. नेक स्ट्रेच
ये भी पढ़ें: Breakfast for Kids: बच्चों को खिलाएं केले से बना ये नाश्ता, शरीर में भर जाएगी ताकत
2. नेक टिल्ट
3. साइड टू साइड नेक टिल्ट
ये भी पढ़ें: Donkey kick exercise: कैसे की जाती है डॉन्की किक, जो पिघला देगी चर्बी, मिलते हैं ये खास फायदे
4. नेक टर्न
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.