Face care tips: इस खबर में हम आपके लिए उन तीन चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपके चेहरे की रंगत बदल सकती हैं.
Trending Photos
Face care tips: अपनी त्वचा की देखभाल करना हम सभी के लिए बेहद जरूरी है, ऐसा इसलिए क्योंकि ये हमारे शरीर की ऊपरी और सबसे नाजुक परतों में से एक है, जिससे हमारी शरीर की सुंदरता भी जुड़ी हुई है. अगर आप चेहरे को ग्लो वापस पाना चाहती हैं या फिर दाग-धब्बों के निजात चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है.
स्किन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कुछ घरेलू चीजों की मदद से आप चेहरे का खास ख्याल रख सकती हैं. इनमें दही, कॉफी और शहद शामिल है. ये वो तीन चीजें हैं, जो आपके चेहरे की रंगत बदल सकती हैं. जानिए इसके फायदे...
रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाएंगे ये फेस पैक (These face packs will get rid of dry skin)
1. कॉफी
2. शहद
3. दही
1. कॉफी मास्क
लाभ- चेहरे पर कील मुंहासे हों तो यह फेस पैक फायदेमंद है. क्योंकि कॉफी मुंहासों को रोकती है और रक्त प्रवाह को उत्तेजित करती है, जबकि कोको पाउडर एक समृद्ध एंटीऑक्सीडेंट है और इसलिए क्षतिग्रस्त त्वचा के लिए फायदेमंद है.
2. शहद-एवोकैडो
लाभ- चेहरे का ग्लो वापस लाने के लिए ये पैक लाभकारी है, क्योंकि एवोकैडो पल्प में बी-कैरोटीन और लेसिथिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा होती है, जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं, जबकि शहद त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है.
3. दही का फेस पैक
लाभ- इस फेस पैक का अपना फायदा है, क्योंकि दही लैक्टिक एसिड और अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड से भरपूर होता है, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है. शहद त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है और हल्दी एक एंटीबैक्टिरियल एजेंट के रूप में काम करती है, जिससे मुंहासों को रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें; Health tips: 40 की उम्र के बाद आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां? घेर सकती हैं गंभीर बीमारियां
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV