Health Benefits of Dandasana: एक्सपर्ट्स कहते हैं कि दंडासन करने से फेफड़े स्वस्थ होते हैं. इस योगासन को सुबह और शाम दोनों समय करें.
Trending Photos
Health Benefits of Dandasana: योग की जीवन में अपना महत्व है. जिस ने भी योग को अपने रूटीन में शामिल कर लिया वो कई बीमारियों से दूर रह सकता है. नियमित रूप से योग करने पर मन और आत्म शांति की एहसास होता है. इसलिए आज हम आपके लिए दंडासन के फायदे लेकर आए हैं. दंडासन के जरिए हम फेफड़ों से जुड़ी समस्या को ठीक कर सकते हैं.
दंडासन क्या है?
दंडासन (Dandasana) एक संस्कृत का शब्द है, जो दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें पहला शब्द “डंडा” का अर्थ “छड़ी या स्टिक” है और दूसरा शब्द “आसन का अर्थ” “पोज या मुद्रा” है. इसे अंग्रेजी में “स्टाफ पोज” (Staff Pose) के नाम से भी जाना जाता है.
दंडासन करने की विधि How To Do Dandasana
दंडासन करने के जबरदस्त फायदे (Health Benefits of Dandasana)
दंडासन के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल
Skin Care: कम उम्र में नहीं होना चाहते हैं बूढ़े, तो इन फूड्स को जरूर खाएं, चेहरे पर आएगी चमक
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV