Benefits of Tadasana: इस खबर में आज हम आपके लिए एक ताड़ासन के बारे में बताने जा रहे हैं, नीचे जानिए ताड़ासन क्या है, इसे कैसे करना चाहिए और इसके क्या-क्या फायदें हैं ?
Trending Photos
Benefits of Tadasana: आज हम आपके लिए ताड़ासन के फायदे लेकर आए हैं. अगर सुबह उठकर आपको भी शरीर में अकड़न रहती है या आलस आता है तो ये खबर आपके काम की है. इन चीजों से बचने के लिए योग एक सटीक और सरल उपाय है. योग को अपनाकर आप कई बीमारियों और शारीरिक समस्याओं से बच सकते हैं. ताड़ासन आपकी इन सभी समस्याओं का इलाज हो सकता है.
क्या है ताड़ासन
ताड़ासन संस्कृत के दो शब्द ताड़ अर्थात पर्वत और आसन अर्थात बैठने की मुद्रा को मिलाकर बना है. ये एक सरल आसन है, जिसे करना बेहद आसान है. ताड़ासन को माउंटेन पोज भी कहते हैं.
सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है ताड़ासन
थकान और कमजोरी को दूर करने के साथ शरीर में नई ऊर्जा के संचार को बढ़ावा देने के लिए रोजाना ताड़ासन योग का अभ्यास किया जा सकता है. इस योग को करने से शरीर की लंबाई बढ़ती है. साथ ही पाचन तंत्र मजबूत होता है, शरीर में रक्त संचार सही से होता है, घुटनों, टखनों और भुजाओं में मजबूती आती है.
ताड़ासन करने का तरीका
ताड़ासन के जबरदस्त फायदे
ये भी पढ़ें: Benefits of Green Pea: प्रोटीन का खजाना है ये चीज, सर्दियों में सेवन करने पर मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV