सोने से पहले दूध में डालकर पी लें ये चीज, इन लोगों को मिलेगा जबरदस्त फायदा, दूर होंगी ये समस्याएं
Advertisement
trendingNow11063416

सोने से पहले दूध में डालकर पी लें ये चीज, इन लोगों को मिलेगा जबरदस्त फायदा, दूर होंगी ये समस्याएं

Health news: देश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, अगर दूध में मिलाकर सौंफ का सेवन किया जाए तो यह पुरुषों के लिए बेहद लाभकारी हो सकती है.

(Benefits of drinking hot milk and fennel)

Health news: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सौंफ वाले दूध के फायदे. इसका नियमित सेवन करने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये कब्ज से लेकर पेट दर्द और मुहांसों की समस्या से राहत दिलाता है. इस खबर में हम सौंफ का दूध बनाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में जानेंगे. 

सौंफ के पोषक तत्व (Fennel Nutrients)
सौंफ में विटामिन सी की मात्रा होती है और इसमें आवश्यक खनिज भी होते हैं जैसे कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, आयरन और पोटेशियम, ये सभी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए काफी हैं. 

दूध के पोषक तत्व (milk nutrients)
दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन, नियासिन, फॉस्फोरस और पोटैशियम जैसे तत्व मौजूद रहते हैं. ये सब मिलकर शरीर की हड्डियों को मजबूत करते हैं और गंभीर बीमारियों से बचाते हैं. 

कैसे बनाएं सौंफ वाला दूध?
अगर आपको सौंफ वाला दूध पीना चाहते हैं तो उसे बनाना बहुत आसान है. सौंफ का दूध बनाने के लिए- 

  1. सबसे पहले एक गिलास दूध लें.
  2. इसमें एक चम्मच सौंफ डालें.
  3. इन दोनों को अच्छी तरह से उबालें.
  4. अब उसमें हल्की चीनी मिला सकते हैं. 
  5. सौंफ और दूध को अच्छी तरह खौलने दें.
  6. इसके बाद उसे छान लें और गुनगुना दूध ही पिएं.

गर्म दूध और सौंफ पीने के फायदे (Benefits of drinking hot milk and fennel)

1. पेट की समस्या में लाभकारी
अपच, सूजन और कब्ज की समस्या से परेशान लोग दूध का सेवन करें, आराम मिलेगा. सौंफ में एस्ट्रैगल और एनेथोल जैसे तत्प पाए जाते हैं, जिनकी वजह से पेट में मरोड़, दर्द या गैस जैसी समस्या दूर होती है. इसके साथ ही सौंफ का दूध स्पाइसी फूड से होने एसिडिटी भी दूर करता है. 

2. वजन घटाने में मददगार
रोज सौंफ वाला दूध पीना सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. इसको पीने से आपको काफी समय तक भूख का एहसास नहीं होता है. ये शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी मदद करता है. इसके सेवन से कैलोरी बर्न होती है और वजन घटता है.

3. आंखों की रोशनी में सुधार करता है
डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि अगर आपकी आंखें कमजोर हो रही हैं तो हर दिन सौंफ वाला दूध पीना शुरू कर दें. अगर आपकी नजर कमजोर है या फिर दर्द रहता है तो सौंफ वाला दूध पिएं फायदा देता है.

4. मुंहासे दूर करने में मददगार
सौंफ मुंहासों के लिए फायदेमंद होता है. इसमें ऑयल और फाइबर जैसे तत्व बॉडी से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है. एक रिसर्च के मुताबिक, सौंफ के जीवाणुरोधी गुण मुंहासों को दूर करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है.

5. पुरुषों के लिए लाभकारी
अगर दूध में मिलाकर सौंफ का सेवन किया जाए तो यह पुरुषों के लिए बेहद लाभकारी हो सकती है. एक शोध के अनुसार सौंफ का सेवन करने से पुरुषों की यौन शक्ति दोगुनी हो जाती है. सौंफ में जिंक और फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो शीघ्र पतन से राहत दिलाने में मदद करती है.

किस समय करें सौंफ वाले दूध का सेवन
सौंफ वाले दूध के स्वास्थ्य लाभ पाने के लिए रात को सोने से पहले इस कमाल के ड्रिंक का सेवन करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: संतरे के रस के आगे फीकी पड़ जाएंगी महंगी-महंगी क्रीमें, इस तरह इस्तेमाल करने पर चमक जाएगा चेहरा

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news