हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनका सेवन करने से आप कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. इस माहामारी की दूसरी लहर ने एक तरह से तबाही मचा रखी है. देश में हर दिन दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और सैकड़ों की संख्या में मौतें हो रही हैं. इस महामारी के बीच स्वस्थ्य रहना किसी चुनौती से कम नहीं है. स्वस्थ्य रहने के लिए आपको अपनी डाइट पर खास फोकस करना जरूरी है.
ये बात सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस से बचने और लड़ने के लिए शरीर में मजबूत इम्यूनिटी यानी प्रतिरोधक क्षमता का बेहतर होना जरूरी है. इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही आगाह कर चुका है. हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनका सेवन करने से आप कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बच सकते हैं.
दरअसल, बादाम, एवोकैडो, हेज़लनट्स में पाया जाने वाला विटामिन E भी बैक्टीरिया और वायरल संक्रमणों से लड़ने में मदद करता है. गाजर, शकरकंद में बीटा कैरोटीन पाया जाता है. केले, नट्स, बीन्स, टमाटर में फ्लेवोनोइड पाया जाता है. इनमें प्रभावी एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. इसलिए डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं.
सुबह उठते ही क्या करें
कोरोना से बचाव के लिए आप सुबह उठकर सबसे पहले गर्म पानी में नींबू का रस, हल्दी, चिया के बीच, दालचीनी मिलाकर पीएं, क्योंकि हल्दी और दालचीनी इंफेक्शन से लड़ने में शरीर की मदद करती हैं. वहीं नींबू का रस शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाता है.
कोरोना काल में क्या-क्या खाना चाहिए
ज्याद नमक और फैट वाली चीजें खाने से बचें
मोटापा, दिल की बीमारी, स्ट्रोक, डायबिटीज और कुछ तरह के कैंसर से दूर रहने के लिए चीनी, फैट और ज्यादा नमक का सेवन करने से बचें.
क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट
हेल्थ विशेषज्ञों का मानना है कि जो लोग संतुलित आहार का सेवन कर रहे हैं उनकी इम्यूनिटी अधिक मजबूत है, जिससे वे बीमारियों और संक्रमण से बच पा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोग पर्याप्त विटामिन, खनिज, फाइबर, प्रोटीन, एंटीऑक्सिडेंट को रोज की खुराक में शामिल करें.
नोट- यह खबर सामान्य मान्यताओं के दावे पर लिखी गई है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. आप किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
ये भी पढ़ें: MP Board: जानिए कब आएगा 12वीं का नया शेड्यूल, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें: एक मई तक CG में Lockdown: CM भूपेश ने लगाईं पाबंदियां, इन सेवाओं को छोड़ सबकुछ रहेगा बंद
WATCH LIVE TV