महिलाओं में हार्मोनल एक्‍ने के चलते होती है ये बड़ी समस्या, जानिए पूरी सच्चाई
topStories1hindi1458004

महिलाओं में हार्मोनल एक्‍ने के चलते होती है ये बड़ी समस्या, जानिए पूरी सच्चाई

Hormonal Acne In Women: महिलाओं को आजकल हार्मोनल एक्‍ने की समस्‍या बहुत अधिक हो रही है. इसके लिए बहुत बार उन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ता है, क्योंकि ये देखने में बहुत खराब लगते हैं. 

 

महिलाओं में हार्मोनल एक्‍ने के चलते होती है ये बड़ी समस्या, जानिए पूरी सच्चाई

Hormonal Acne In Women: आजकल एक्‍ने की समस्‍या ने लोगों को उलझन में डाल दिया है. इससे छुटकारा पाने के लिए कोई डॉक्टर की अधिक फीस भर रहा है, तो कोई तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर रहा है. बता दें, ये चेहरे पर देखने में जितने बुरे लगते हैं, उससे कहीं ज्यादा ये दर्द भी देते हैं. एक्‍ने कई प्रकार के होते हैं, जैसे टीनएज एक्‍ने, हार्मोनल एक्‍ने, मेनोपॉज एक्‍ने और डैंड्रफ से संबंधित एक्‍ने आदि. इनमें से हार्मोनल एक्‍ने की समस्‍या महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी सता रही है. आइये जानते हैं आखिर हार्मोनल एक्‍ने क्‍या है और इसके होने की वजह क्या है. साथ ही जानेंगे इसके उपाय...


लाइव टीवी

Trending news