Addiction: एडिक्शन से बाहर आना पीड़ित के स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी है और यह आपकी मदद और देखभाल के बिना नहीं हो सकता है.
Trending Photos
एडिक्शन काफी बुरी समस्या है, जो ना सिर्फ पीड़ित व्यक्ति बल्कि उसके परिवार के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाती है. लेकिन दृढ़ निश्चय और लगन के साथ किसी भी लत से बाहर निकला जा सकता है. यह लत धूम्रपान से लेकर शराब व मादक पदार्थों की भी हो सकती है. एडिक्शन के शिकार व्यक्ति के आसपास वाले लोग भी तनाव व अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं के शिकार हो सकते हैं. इसलिए, समय रहते व्यक्ति को एडिक्शन से बाहर आ जाना चाहिए. वहीं, इसके लिए उसके आसपास मौजूद लोग जैसे परिवार वाले, दोस्त या करीबी जानकारों का रोल भी अहम हो जाता है.
आइए जानते हैं कि एडिक्शन के शिकार व्यक्ति के आसपास मौजूद लोगों को पीड़ित की कैसे देखभाल करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Healing Therapy: दुख चाहे कितना भी बड़ा क्यों ना हो, लेकिन इन थेरेपी के आगे नहीं टिकेगा
एडिक्शन के शिकार व्यक्ति की देखभाल कैसे करें?
अगर आपके परिवार या जानकारी में कोई व्यक्ति किसी भी एडिक्शन का शिकार है, तो आप उसकी निम्नलिखित तरीके से देखभाल कर सकते हैं. जिससे वह जल्दी इस लत से आजाद हो सके.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Self Technique: तनाव से लड़ने के लिए खुद बनाएं अपनी तकनीक, जानें कैसे?