डिप्रेशन के इलाज में कारगर है जादुई मशरूम : शोध
Advertisement
trendingNow1346337

डिप्रेशन के इलाज में कारगर है जादुई मशरूम : शोध

एक नए शोध में दावा किया गया है कि  जादुई मशरूम बेहद प्रभावी ढंग से अवसाद का इलाज कर सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

लंदन: एक नए शोध में दावा किया गया है कि सिलोकाइबिन मशरूम यानी जादुई मशरूम बेहद प्रभावी ढंग से अवसाद का इलाज कर सकती है.  यह जादुई मशरूम इस बीमारी से परेशान मरीजों के मस्तिष्क के प्रमुख तंत्र की गतिविधि को ‘फिर से शुरू’ कर सकने में सक्षम है. 

  1. ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने किया शाेेेध  
  2. यह शोध साइंटिफिक रिपोर्ट्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. 
  3. सिलोकाइबिन लेने वाले मरीजों में बीमारी के लक्षण कम 

ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने अवसाद से पीड़ित कुछ मरीजों के इलाज के लिए सिलोकाइबिन (मशरूम में पाया जाने वाला मन:सक्रिय पदार्थ) का प्रयोग किया. ये वैसे मरीज थे जिनका इलाज पांरपरिक उपचार के जरिए सफल नहीं हो पाया था. 

उन्होंने पाया कि इलाज के कई हफ्तों बाद, सिलोकाइबिन लेने वाले मरीजों में बीमारी के लक्षण कम होने लगे. यह शोध साइंटिफिक रिपोर्ट्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. 

Trending news