Chana Saag: इस तरह बनाएं सर्दियों का स्पेशल चना साग, स्वाद के साथ है सेहतमंद
Chana Saag In Winters: सर्दियों के मौसम में खाने पीने की चीजों की भरमार रहती है. इस सीजन में लोग दिल खोल कर खाने वाली चीजें बनाते और टेस्ट करते हैं. इस मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियां खूब आती हैं. ये स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ्य के लिए भी सेहतमंद होती हैं.
Trending Photos

Chana Saag In Winters: सर्दियां अभी एक महीने और हैं. इस सीजन में आप खाने पीने की चीजों का खूब लुत्फ उठा सकते हैं. इस मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियां भी खूब मिलती हैं. जैसे पालक, सरसों, मेथी और बथुआ, चने का साग. ये सभी स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहतमंद भी होती हैं. अगर आप साग खाने के शौकीन हैं, तो हम आपको बताएंगे एक बेहतरीन साग की रेसिपी. इसका नाम है चने का साग. चने का साग खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होता है. इसे खाने के कई फायदे भी होते हैं. चने के साग में भरपूर प्रोटीन, फाइबर और कैल्शियम होता है. कब्ज की परेशानी वाले लोगों के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है. आइये जानें...