ना कोई ड्रामा और ना किसी से उम्मीद, सिंगल रहने के हैं बहुत सारे फायदे, जानिए क्या?
Advertisement
trendingNow11506294

ना कोई ड्रामा और ना किसी से उम्मीद, सिंगल रहने के हैं बहुत सारे फायदे, जानिए क्या?

हर चीज के दो पहलू होते हैं, ऐसे ही अकेले रहने के भी नेगेटिव और पॉजिटिव पहलू हैं. अकेले रह कर भी आप एक खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर

'अकेले हैं, तो क्या गम है?' ये बॉलीवुड गाना तो आपने बहुत बार सुना होगा, लेकिन इस गाने के बोल को आपने कभी ध्यान से सुना है. अकेले रहने के इतने भी नुकसान नहीं हैं, जितने आप सोचते होंगे. हर चीज के दो पहलू होते हैं, ऐसे ही अकेले रहने के भी नेगेटिव और पॉजिटिव पहलू हैं. अकेले रह कर भी आप एक खुशहाल जिंदगी जी सकते हैं. आइए आज जानते हैं कि सिंगल रहने के क्या फायदे होते हैं.

पार्टनर की उम्मीदें
हर एक रिलेशन में लोग अपने पार्टनर से कुछ न कुछ उम्मीद लगाकर बैठते हैं. हालांकि सारी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाती. फिर उम्मीदें फेल हो जाने से आपके बीच में बहस या लड़ाई हो जाती है और आप स्ट्रेसफुल लाइफ जीने लगते हैं, जो आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है. अगर आप सिंगल रहते हैं तो आपको किसी से कोई उम्मीद नहीं होती और आप एक अच्छी लाइफ जी सकते हैं.

खुद के झमेले पालना
कुछ लोग अपने कम्फर्ट जोन में नहीं आ पाते, उनके साथ कोई न कोई पनौती लगी ही रहती है. तो इसलिए अपने झमेले खुद ही संभालते, ना कि पार्टनर के सामने अपना दुखड़ा होकर शर्मिदा हों.

नो मैसेज और फोन कॉल
सिंगल रहने में आप सुकून की नींद सो पाते हैं. इसमें आपको यह टेंशन नहीं होती है कि आपका पार्टनर कहां हैं या क्या कर रहा है, उसका फोन आ जाएगा या कोई मैसेज ना करना भूल जाएं. आप फोन को साइलेंट करके मस्त नींद पूरी कर सकते हैं.

ड्रेसअप की टेंशन नहीं
सिंगल रहने पर आप अपने मन मुताबिक कुछ भी पहन सकते हैं. पार्टनर के साथ डेट या आउटिंग पर जानें के लिए क्या पहनें, क्या नहीं की टेंशन नहीं होती है. आप लोअर-टीशर्ट पहनकर भी बाहर घूमने जा सकते हैं.

हालांकि, जिंदगी के एक पड़ाव या किसी खास मौके पर आपको पार्टनर की कमी महसूस हो सकती है. हालांकि जब तक आप सिंगल हैं, इन चीजों को एन्जॉय करते रहें.

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Trending news