Onion for skin: 1 प्याज से दूर होंगे दाग-धब्बे और मुंहासे, चेहरा हो जाएगा खूबसूरत, जानें उपयोग का तरीका
Advertisement

Onion for skin: 1 प्याज से दूर होंगे दाग-धब्बे और मुंहासे, चेहरा हो जाएगा खूबसूरत, जानें उपयोग का तरीका

Onion is beneficial for the skin: प्याज त्वचा को निखारने और त्वचा की उम्र बढ़ने से रोकने में मदद कर सकती है. अगर आप भी खूबसूरत चेहरा पाना चाहते हैं तो प्याज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

Onion is beneficial for the skin: इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं प्याज के फायदे (benefits of onion) जी हां प्याज न केवल स्वास्थ्य के लिए बल्कि त्वचा (skin) के लिए भी लाभकारी है. प्याज में विटामिन ए, सी और ई जैसे पोषक तत्व होते हैं. ये सभी तत्व हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. एक एंटी सेप्टिक होने के कारण, प्याज हमारी त्वचा (face)  को मुंहासों (acne) सहित कई संक्रमणों से बचाता है. प्याज त्वचा को निखारने (Onion skin lightening) और त्वचा की उम्र बढ़ने से रोकने में मदद कर सकती है. 

इस खबर में हम आपके लिए चेहरे पर प्याज के उपयोग का तरीका (how to use onion on face)  भी बता रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो चेहरे के दाग-धब्बे (facial blemishes) दूर करने में प्याज कारगर होती है. इसके अलावा ये रूखी त्वचा का ग्लो भी वापस ला सकती है. नीचे पढ़िए इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं...

त्वचा की देखभाल के लिए प्याज का ऐसे इस्तेमाल करें (How to use onion on skin)

1. मुंहासे दूर करेगी प्याज

  1. एक प्याज को कद्दूकस कर लें और उसे एक बाउल में रख लें. 
  2. कटोरी में कद्दूकस किया प्याज लें और इसमें बराबर मात्रा में शहद और ताजा नींबू का रस मिलाएं. सामग्री को एक साथ मिलाएं और चेहरे पर मुंहासों से प्रभावित हिस्सों पर लगाएं. 
  3. एक या दो मिनट के लिए धीरे-धीरे मालिश करें और फिर इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. 
  4. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. 
  5. इस एंटी एक्ने स्किन केयर उपाय को हफ्ते में दो या तीन बार दोहरा सकते हैं.

2. रूखी त्वचा के लिए प्याज का इस्तेमाल

  • एक प्याज को छोटे टुकड़ों में काट लें और इसका रस निकालने के लिए पीस लें. 
  • 2 चम्मच ओटमील लें और इसे बारीक पीस लें. 
  • प्याज का रस लें और इसमें एक चम्मच ताजा दही और ओटमील पाउडर मिलाएं. 
  • इस फेस पैक को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं. 
  • दो मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें. 
  • इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. 
  • इसके बाद ताजे और ठंडे पानी से धो लें. 
  • हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. त्वचा की देखभाल के लिए प्याज का इस्तेमाल 

  1. एक प्याज को छोटे टुकड़ों में काट लें. 
  2. टुकड़ों को कद्दूकस कर लें और कद्दूकस किए हुए प्याज का रस निकाल लें. 
  3. कॉटन बॉल की मदद से प्याज के रस को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
  4. इसे 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और इसके बाद सादे पानी से धो लें. 
  5. एंटी एजिंग स्किन केयर के लिए हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. ग्लोइंग स्किन के लिए प्याज का इस्तेमाल

  • एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें और इसमें प्याज के रस की कुछ बूंदें मिलाएं.
  • इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 2-3 मिनट के लिए धीरे से मालिश करें. 
  • ताजे पानी से धोने से पहले इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. 
  • हर दूसरे दिन ग्लोइंग त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Benefits of cluster bean: इन गंभीर बीमारियों का इलाज है ग्वार फली, सेहत के लिए मिलते हैं जरबदस्त लाभ

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी गई है.

Trending news