प्याज किसी भी खाने की जान होती है. प्याज न सिर्फ खाने में स्वाद लाने तक ही सीमित है बल्कि, ये बालों की खूबसूरती के लिए भी बेहद कारगर होता है. पढ़िए इसके फायदे..
Trending Photos
नई दिल्ली: आपने प्याज से सेहत के लिए होने वाले फायदों के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. जी हां प्याज का इस्तेमाल करके आप अपने बालों की मजबूती और शाइन को वापस ला सकते हैं. बालों की ग्रोथ के लिए प्याज का रस एक बेहतर स्त्रोत है.
इस खबर में हम आपके लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं. प्याज में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों की अच्छी मात्रा होती है. जो बालों को सूर्य की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है.
1. शहद के साथ प्याज के रस का इस्तेमाल
हेयर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर आपके बाल रुखे हो चुके हैं तो शहद के साथ प्याज के रस का उपयोग करें. शहद बालों को नमी देकर उन्हें कंडीशन करता है. यह प्याज के रस के साथ मिलकर बालों को बढ़ने में मदद करता है और उन्हें हाइड्रेटेड व स्वस्थ रखता है.
ऐसे करें उपयोग
2. नींबू के साथ प्याज के रस का इस्तेमाल
मजबूत बालों के लिए आप नींबू और प्याज के रस का उपयोग कर सकते हैं. क्योंकि नींबू में प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है. यह आपके बालों के रोम को मजबूत करने में मदद करता है और उन्हें स्वस्थ बनाता है. यह डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है और बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाता है.
ऐसे करें उपयोग
3. अंडे के साथ प्याज के रस का उपयोग
बालों का काला और घना बनाने के लिए अंडे के साथ प्याज के रस का उपयोग कर सकते हैं. क्योंकि अंडे में मौजूद प्रोटीन, विटामिन-बी, बायोटिन और अन्य पोषक तत्व बालों को नमी और पोषण देकर उन्हें स्वस्थ बनाते हैं. वहीं, प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधारकर बालों को बढ़ने में मदद करता है.
कैसे करें उपयोग
ये भी पढ़ें: Vomiting problem during travel: सफर के दौरान आपको भी होती है उल्टी? ये चीजें रख लें साथ, नहीं होगी कोई परेशानी