Papaya Health Benefits: कोलेस्ट्रॉल कम करता है पपीता, जानें खाने का सही समय
Advertisement
trendingNow11295192

Papaya Health Benefits: कोलेस्ट्रॉल कम करता है पपीता, जानें खाने का सही समय

पपीते में मिनरल, विटामिन, प्रोटीन, फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शुगर कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकते हैं और इम्यूनिटी को मजबूत भी बनाते हैं. कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों से लड़ने में भी पपीता मदद करता है लेकिन गलत समय में पपीता खाने से आपके पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

Papaya Benefits: स्वादिष्ट के साथ-साथ पपीता आपकी सेहत को कई फायदे पहुंचा सकता है. पपीते के पत्ते और बीज आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है. इसमें मिनरल, विटामिन, प्रोटीन, फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं. पपीता का रोज सेवन करने से ब्लड साफ होता है और इम्यूनिटी भी स्ट्रॉन्ग होती है. पपीते में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइबर के गुण होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. लेकिन पपीते का सही समय पर सेवन ना करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है. आज हम आपको बताएंगे पपीते को खाने का सही समय क्या है और इसके फायदें क्या-क्या होते हैं.

पपीता खाने का सही समय
सुबह के समय पपीता खाने से ज्यादा लाभ मिलते हैं. पपीता खाने का सबसे सही समय सुबह 5 से 9 बजे के बीच है. इसलिए नाश्ते में आप पपीता का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको एनर्जी मिलेगी और पाचन तंत्र भी अच्छा होगा.

रात में कभी ना खाएं पपीता
रात में पपीता खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. रात में पपीता खाने से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है.

पपीता खाने के फायदे
- पपीता में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है और कब्ज जैसी दिक्कत दूर होती है.
- पपीता स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जिससे स्किन हेल्दी बनती है.
- कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों से लड़ने में भी पपीता मदद करता है. पपीता खाने से कैंसर का खतरा कम होता है.
- वजन कम करने में भी पपीता फायदेमंद होता है. पपीते में पाया जाना वाला फाइबर वजन कंट्रोल करने में मददगार साबित होता है.
- पपीते के सेवन से आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होती है, जिससे शरीर वायरस और बैक्टीरिया की चपेट में आने से बचाता है.
- आंखों की सेहत के लिए भी पपीता फायदेमंद होता है. पपीते में विटामिन सी और विटामिन ए पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है. 

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Trending news