Medicines Price: 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी एसेंशियल दवाएं, जानिए किन रोगों में आती हैं काम?
topStories1hindi1630086

Medicines Price: 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी एसेंशियल दवाएं, जानिए किन रोगों में आती हैं काम?

Essential Medicines Price Increase: एक अप्रैल से कुछ जरूरी दवाएं महंगी होने जा रही है. इसमें पैरासिटामोल भी शामिल है. ये दवाएं किन रोगों में काम आती हैं, ये हम इस आर्टिकल में जानेंगे...

 

Medicines Price: 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी एसेंशियल दवाएं, जानिए किन रोगों में आती हैं काम?

Essential Medicines Price Increase: जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है, इसी बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एक अप्रैल से पैरासिटामोल के साथ-साथ कई एसेंशियल दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे हैं. इन दवाओं की लिस्ट में एंटीबायोटिक एंटी-इंफेक्टिव, पेन किलर, दिल की बीमारी की दवा सबसे ऊपर है. दवा की कंपनी अब महंगे दामों में होल सेल में दवा बेचेंगी. 


लाइव टीवी

Trending news