Korean Beauty Remedy: स्किन का रंग हल्का करने के लिए इस होममेड क्रीम को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है.
Trending Photos
हर किसी की चाह होती है कि उसका रंग हल्का और साफ हो जाए. दरअसल, प्रदूषण, सीबम, डेड स्किन सेल्स आदि के कारण आपके चेहरे का रंग नैचुरल से ज्यादा गहरा हो जाता है. लेकिन सिर्फ चावल और दूध से बने एक उपाय का इस्तेमाल करने पर त्वचा की रंगत हल्की हो सकती है. इस कोरियन ब्यूटी रेमेडी से सिर्फ एक दिन के अंदर रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएगा. आइए इस फेयर स्किन ट्रीटमेंट के बारे में जानते हैं.
Skin Whitening Tips: त्वचा की रंगत हल्की करने के लिए ब्यूटी रेमेडी
स्किन के लिए विटामिन-बी काफी जरूरी होता है. जिसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं और यह त्वचा को स्वस्थ बनाकर उसका रंग निखारने में मदद करता है. आप चावल और दूध की मदद से रंग निखारने वाला ट्रीटमेंट अपना सकते हैं.
सामग्री
ये भी पढ़ें: Reasons of blackheads: ये 5 आदतें बनती हैं ब्लैकहेड्स का कारण, Young Skin पाने के लिए तुरंत छोड़ दें
Skin Whitening Cream: रंग गोरा करने वाली क्रीम बनाने का तरीका
ये भी पढ़ें: इस विटामिन की कमी से गिरने लगते हैं बाल, त्वचा हो जाती है बूढ़ी, बचने के लिए खाएं ये फूड
Skin Whitening Cream: फेयर स्किन क्रीम का ऐसे करें इस्तेमाल
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.