Papaya side effects in hindi: पपीता डायबिटीज, दिल और कैंसर के मरीज के लिए फायदेमंद होता है. हालांकि, कुछ लोगों को पपीता नहीं खाना चाहिए.
Trending Photos
Papaya side effects in hindi: पपीता एक हेल्दी फल है जो शरीर के लिए कई फायदे प्रदान करता है. अच्छी सेहत के लिए इस फल को डाइट में जरूरी है. यह कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. पपीता डायबिटीज, दिल और कैंसर के मरीज के लिए फायदेमंद होता है. हालांकि, कुछ लोगों को पपीता नहीं खाना चाहिए. इसमें उन लोगों को शामिल किया जाता है जो पपीते के प्रति एलर्जी रखते हैं. इसके अलावा, पपीता ना खाने की सलाह डॉक्टरों द्वारा मांगी जाती है जो कुछ चिकित्सा स्थितियों के लिए होती है. आइए जानते हैं कि पपीता किन्हें नहीं खाना चाहिए.
प्रेगनेंसी
गर्भवती महिलाओं को पपीता नहीं खाना चाहिए. पपीते में लेटक्स होता है, जो गर्भाशय के संकुचन को ट्रिगर करता है. इसके कारण बच्चा टाइम से पहले पैदा हो सकता है. पपीता खाने से भ्रूण को सपोर्ट करने वाली झिल्ली भी कमजोर होती है.
गैस और एसिडिटी
गैस, एसिडिटी और पेट में तकलीफ की समस्या से जूझ रहे लोगों को भी पपीता नहीं खाना चाहिए. यह एसिडिक होता है, जिससे गैस और एसिडिटी वाले लोगों की समस्या और बढ़ सकती है.
छोटे बच्चों को
छोटे बच्चों को पपीता नहीं दिया जाना. इस फल में पापैन नामक एक एंजाइम पाया जाता है, जो छोटे बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है.
स्तनपान कराने वाली महिलाएं
पपीते में पपैन नामक एक प्रकार का एंजाइम होता है, जो स्तन के दूध में जा सकता है और शिशुओं में एलर्जी का कारण बन सकता है. इसलिए स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पपीते के सेवन से बचना चाहिए.
किडनी में पथरी
जो भी व्यक्ति किडनी में पथरी की समस्या से जूझ रहा है, उन्हें भी पपीता नहीं खाना चाहिए. पपीता विटामिन सी से भरपूर होता है, जिसके सेवन से किडनी में पथरी की समस्या बढ़ सकती है. इतना ही नहीं, यह किडनी में मौजूद पथरी के साइज को बड़ा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.