Skin Care Tips: आइए नीचे नारियल की मलाई से बने कुछ फेस पैक के बारे में जानते हैं, जो स्किन की कई समस्याओं से आपको छुटकारा दिला सकते हैं.
Trending Photos
Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन उल्टा सीधा खानपान और गलत स्किन रूटीन के चलते ये सपना हर किसी का पूरा नहीं होता. अगर आप एक नेचुरल ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो नारियल की मलाई आपकी मदद कर सकती है. नारियल की मलाई में फाइबर, मैंग्नीज़, आयरन, ज़िंक, फॉसफोरस और पोटैशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं.ये मलाई सेहत के अलावा आपकी सुंदरता के लिए भी वरदान से कम नहीं होती है.
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या मुहांसे हैं तो नारियल मलाई आपके लिए बेहद काम आ सकती है. नारियल मलाई के साथ इसका दूध, शहद और गुलाबजल से तैयार फेस पैक चेहरे की रंगत बदलने के लिए काफी हैं. आप इन्हें हफ्ते में 2 बार चेहरे पर लगा सकती हैं.
1. नारियल की मलाई और शहद का फेस पैक
सामान
फेस पैक बनाने की सरल विधि
फायदा
इस फेस पैक की मदद से आप त्वचा में नेचुरल ग्लो ला सकती हैं. ये मास्क आप सप्ताह में 2 बार ही लगाएं. याद रखें कि मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
2. नारियल की मलाई और गुलाब जल का फेसपैक
सामान
फेस पैक बनाने की विधि
फायदा- ये फैस पैक स्किन से दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है. अगर आप मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो इसका इस्तेमाल फायदेमंद रहेगा. आप हफ्ते में 2 बार इसे लगा सकती हैं. बस ध्यान रखें कि अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
Skin Care Tips: गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये चीज, नमी और चमक रहेगी बरकरार, हर कोई पूछेगा सीक्रेट
Disclaimer- इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.