Symptoms of heart attack:आइए इस खबर में आपको उन आदतों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाती हैं. समय रहते आपको इन आदतों में सुधार करना जरूरी है.
Trending Photos
Symptoms of heart attack: बिजी जीवनशैली और आहार में गड़बड़ी के चलते जिन रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उनमें से एक हार्ट अटैक भी है. आमतौर पर हृदय रोगों को उम्र बढ़ने के साथ होने वाली समस्या माना जाता रहा है, हालांकि पिछले कुछ वर्षों में कम उम्र के लोग भी इस गंभीर समस्या के तेजी से शिकार होते जा रहे हैं. पिछले साल एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता पुनीत राजकुमार की मौत भी हार्ट अटैक की वजह से हुई है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक दिल का दौरा तब पड़ता है, जब हृदय में रक्त का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है. इस तरह की रुकावट आमतौर पर वाहिकाओं में वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के निर्माण के कारण होती है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
देश के मशहूर आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि हम रोजाना जाने-अनजाने कुछ ऐसी चीजें करते हैं, जिसके कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है, सभी लोगों को इस बारे में जानना और उससे बचाव करते रहना जरूरी होता है. अपनी आदतों में सुधार करके हम हार्ट अटैक के जोखिम को कई गुना तक कम कर सकते हैं. नीचे जानिए उनके बारे में...
हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाने वाली आदतें- Habits that increase heart attack risk
1. वजन पर कंट्रोल न रखना
भागदौड़ भरी इस जिंदगी में ज्यादातर लोग मोटापे या फिर अधिक वजन की समस्या से परेशान हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे हार्ट अटैक के जोखिम कारकों में से एक मानते हैं. मायोहेल्थ कहता है कि मोटापा के कारण हाई ब्लड कोलेस्ट्रॉल, हाई ट्राइग्लिसराइड, हाई ब्लड प्रेशर और मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है, यह सभी स्थितियां हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ा देती हैं. यही वजह है कि हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए समय रहते अपना वजन कम कर लें.
2. धूम्रपान और तनाव
कई अध्ययनों से पता चलता है कि धूम्रपान करने और अधिक तनाव लेने वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक होता है. दरअसल, धूम्रपान करने से समय के साथ धमनियों में प्लाक बनने लगता है, इससे धमनियों में संकुचन और हृदय में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है, जिसके कारण दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. इसी तरह से तनाव अधिक लेने से ब्लड प्रेशर की समस्या भी बढ़ जाती है, जिसे हृदय रोगों के मुख्य कारक के रूप में देखा जाता है. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स तनाव न लेने और धूम्रपान से दूर रहने की सलाह देते हैं.
3. शारीरिक निष्क्रियता
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यदि आपको आराम तलब जिंदगी पसंद है तो ये आदत हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा सकती है. इसमें कोई शक नहीं है कि शारीरिक निष्क्रियता से हृदय रोगों का जोखिम कई गुना तक बढ़ जाता है. क्योंकि जब शरीर निष्क्रिय रहता है तो धमनियों में वसायुक्त पदार्थ का निर्माण होने लगता है. यदि आपके हृदय में रक्त ले जाने वाली धमनियां क्षतिग्रस्त या बंद हो जाती हैं तो इससे दिल का दौरा पड़ सकता है. यही कारण है कि सभी लोगों को रोजाना व्यायाम करने की सलाह दी जाती है. योग और नियमित व्यायाम करने से हार्ट अटैक और दिल के रोगों का जोखिम काफी हद तक कम हो सकता है.
हार्ट अटैक के लक्षण
Glowing Skin Tips: चमकता हुआ चेहरा चाहिए तो चेहरे पर लगाएं घर पर बनी ये चीज, मिलेगा शानदार निखार
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV