Yellow Teeth Treatment: पीले दांतों से 7 दिनों में निजात दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा, मोती से चमक जाएंगे आपके दांत
Advertisement
trendingNow11054890

Yellow Teeth Treatment: पीले दांतों से 7 दिनों में निजात दिलाएगा ये घरेलू नुस्खा, मोती से चमक जाएंगे आपके दांत

Get rid of Yellow Teeth: कई तरह के टूथपेस्ट ट्राई कर लिए फिर भी अगर आपके दांत मोतियों जैसे चमकने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो परेशान होने की ज्यादा जरूरत नहीं है. पढ़िए ये खबर...

Get rid of Yellow Teeth

Get rid of Yellow Teeth: अगर आपके दांत भी पीले हैं और आप उन्हें सफेद बनाना चाहते हैं तो खबर आपके काम की है. इस खबर में हम आपके लिए एक बेहद आसान और कारगर नुस्खा लेकर आए हैं. जो दांतों का रंग फिर से सफेद कर सकता है. 

दरअसल, ओरल हेल्थ आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी पर पॉजिटिव असर डालती है. सांस से बदबू आना, दांतों में पीलापन, कैविटी लगना, मसूड़ों से खून आना ये कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जो आपको भीड़ में शर्मिंदा कर सकती हैं. अगर दांत पीले हो गए हैं, तो उसका घर पर इस तरह से इलाज करें.....

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए घर पर बनाएं ये देसी पाउडर (Tips to get white teeth)

  • 1 चम्मच दालचीनी पाउडर
  • एक चम्मच काला या सेंधा नमक 
  • एक चम्मच मुलेठी
  • लौंग का पाउडर एक चम्मच
  • कुछ सूखी नीम और सूखी पुदीने की पत्तियां
  • इन सभी सामग्री को मिक्सी में डालकर पीस लें
  • जब यह महीन पाउडर बन जाए, तो इसे किसी डिब्बे में डालकर रख दें.

इस तरह करें इस्तेमाल

  1. दांतों के लिए तैयार इस पाउडर को एक चम्मच लें.
  2. इसे ब्रश पर डालकर दांतों को ब्रश करें.
  3. 30 सेकेंड तक ऐसा करें और फिर पानी से कुल्ला कर लें.
  4. करीब 7 से 10 दिन तक इस पाउडर से ब्रश करें.
  5. देखते ही देखते आपके दांत चमकीले हो जाएंगे.
  6. सेंधा नमक प्राकृतिक रूप से दांतों का चमक बढ़ाता है.
  7. इसके इस्तेमाल से दांत सफेद होते हैं. 
  8. नीम, पुदानी मसूड़ों को स्वस्थ रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Yoga करते हुए ये 4 काम करने से पूरा शरीर हो जाता है खराब, पछतावे के साथ आएगा रोना!

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news