Toothache Tips: दांत दर्द से चाहिए इंस्टेंट आराम, तो अपनाएं ये घरेलू तरीके
topStories1hindi1626219

Toothache Tips: दांत दर्द से चाहिए इंस्टेंट आराम, तो अपनाएं ये घरेलू तरीके

How To Cure For Toothache: किसी के भी दांत में अगर मामूली दर्द है तो इसका घर पर ही इलाज किया जा सकता है. यहां हम आपको कुछ घरेलू उपचार भी बता रहे हैं जो दांतों के दर्द से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

 

Toothache Tips: दांत दर्द से चाहिए इंस्टेंट आराम, तो अपनाएं ये घरेलू तरीके

How To Cure For Toothache: दांतों का दर्द कई वजहों से हो सकता है, जैसे सड़न, बैक्टीरियल इंफेक्शन और टूथ फ्रैक्चर. ये दर्द कई बार बहुत ज्यादा परेशान करने वाला होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि दांतों के अंदर का पल्प नर्व, टिशू और ब्लड वेसल्स से भरा सॉफ्ट मटेरियल होता है. ये पल्प नर्व आपके शरीर में सबसे संवेदनशील होती हैं. जब ये नर्व बैक्टीरिया से संक्रमित होती हैं, तो गंभीर दर्द पैदा कर सकती हैं. इस स्थिति में दंत चिकित्सक ही सबसे अच्छा समाधान कर सकता है. हालांकि किसी के भी दांत में अगर मामूली दर्द है, तो इसका घरेलू उपाय कर सकते हैं... 


लाइव टीवी

Trending news