डायबिटीज के मरीजों के लिए राहत का सबब है ये दाल, ब्लड शुगर कंट्रोल करना होगा आसान
Advertisement
trendingNow12378530

डायबिटीज के मरीजों के लिए राहत का सबब है ये दाल, ब्लड शुगर कंट्रोल करना होगा आसान

Vigna Mungo Benefits: जो लोग डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हे हेल्दी डाइट के तौर पर प्रोटीन और फाइबर बेस्ड फूड खाना चाहिए, ऐसा करने से सेहत अच्छी रहेगी. 

डायबिटीज के मरीजों के लिए राहत का सबब है ये दाल,  ब्लड शुगर कंट्रोल करना होगा आसान

Urad Dal For Diabetes:डायबिटीज के मरीजों की तादात भारत समेत पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है, जेनेटिक कारण के अलावा मौजूदा दौर की बिगड़ती जीवनशैली और गड़बड़ खान-पान काफी हद तक जिम्मेदार हैं. मधुमेह के मरीजों को अक्सर प्रोटीन डाइट खाने की सलाह दी जाती है, इसके लिए चिकन और मछली खाना थोड़ा रिस्की है क्योंकि इन्हें पकाने में काफी ज्यादा तेल का इस्तेमाल किया जाता. इसकी जगह आप अगर उड़द दाल का सेवन करेंगे तो ये सेहत के लिए कहीं बेहतर होगा.

उड़द दाल में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स

डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि उड़द की दाल को प्रोटीन का रिच सोर्स माना जाता है. इसके अलावा इसमें पोटेशियम, आयरन, फोलेट और कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो डाबिटीज के मरीज ही नहीं बल्कि सभी की सेहत के लिए फायदेमंद होता है. उड़द दाल में मौजूद एसेंशियल एमिनो एसिड्स बॉडी फंक्शंस में अहम रोल अदा करते हैं. 

उड़द की दाल डायबिटीज में फायदेमंद

उड़द की दाल 2 रूपों में आती है, अगर छिलके के साथ खाया जाए तो इसका रंग काला और पीला दोनों नजर आता है. काफी लोग इसे छिलके के बिना खाते हैं. इसमें प्रोटीन और डायटरी फाइबर की मात्रा काभी ज्यादा होती है, जिसकी मदद से ब्लड शुगर लेवल मैनेज करना आसान हो जाता है. 

fallback

दुनियाभर में की गई रिसर्चेज से पता चला है कि हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट के साथ फाइबर का सेवन किया जाए तो ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा मैनेज की जाती है क्योंकि ये न्यूट्रिएंट ब्लड में शुगर का एब्जॉर्बशन कम कर देता है जिससे पेशेंट की अच्छी सेहत मेंटेन रहती है.

उड़द दाल को खाने का हेल्दी तरीका

उड़द दाल को आप नॉर्मल दाल की तरह पकाएं जिसमें पानी नमक और हल्दी मिलाई जाती है, इस दाल में किसी भी तरह का तड़का न लगाएं क्योंकि ऑयल कंटेंट बढ़ने से ये नुकसानदेह साबित हो सकता है. उड़द दाल का आम तौर पर वड़ा बनाया जाता है, जो एक साउथ इंडियन डिश है, लेकिन डायबिटीज के मरीज इससे परहेज करें, क्योंकि वड़ा को छानने में बहुत ज्यादा कुकिंग ऑयल का इस्तेमाल होता है. ड्रीप फ्राइड चीजें सेहत के लिए अच्छी नहीं होती.

(Disclaimer:प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)

Trending news