इस समस्या के कारण महिलाओं का यौन स्वास्थ्य हो जाता है खराब, पढ़ें
Advertisement
trendingNow1939348

इस समस्या के कारण महिलाओं का यौन स्वास्थ्य हो जाता है खराब, पढ़ें

महिलाओं में यौन संबंध बनाने की इच्छा ना होने का कारण ये समस्या हो सकती है. जिसके लिए कुछ टिप्स काम आ सकते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

अक्सर पुरुषों के मुकाबले महिलाएं शारीरिक संबंध बनाने में कम रुचि रखती हैं. दरअसल, महिलाओं में कामेच्छा की कमी का कारण एक यौन समस्या हो सकती है. जिसे हाइपोएक्टिव सेक्शुअल डिजायर डिसऑर्डर (HSDD) कहा जाता है. इसके कारण महिलाओं में पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा कमजोर होती रहती है. महिलाओं में सेक्शुअल रिलेशन से कतराने या मन ना होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं और कुछ टिप्स की मदद से इस समस्या को ठीक भी किया जा सकता है. जिसके बाद महिलाएं अपने पार्टनर के साथ यौन जीवन का खुलकर आनंद ले पाएंगी.

ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट के पास होने वाली इस परेशानी को खत्म करती है हल्दी, मिलती है बड़ी राहत

महिलाओं में सेक्शुअल डिजायर की कमी के कारण (Low Libido in Women)
महिलाओं में सेक्शुअल डिजायर (यौन संबंध बनाने की इच्छा) की कमी के कारण उनमें कामेच्छा में कमी, यौन संबंध बनाने की पहल ना करना, चरमोत्कर्ष प्राप्त करने में समस्या आदि लक्षण दिख सकते हैं. जिसके पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं. जैसे

  • शरीर में हॉर्मोनल बदलाव
  • उम्र बढ़ने के कारण सेक्शुअल हॉर्मोन में कमी
  • गर्भावस्था व स्तनपान के कारण
  • रजोनिवृत्ति होने के कारण
  • तनाव
  • पार्टनर के साथ समस्याएं
  • सेक्शुअल ट्रामा, आदि

ये भी पढ़ें: पुरुषों को ब्रेकफास्ट में खानी चाहिए ये 2 खास चीज, ये फायदा हैरान कर देगा

महिलाओं में सेक्शुअल डिजायर की कमी को कैसे दूर करें
महिलाओं में लो सेक्स ड्राइव का इलाज करने के लिए उसके कारण के बारे में जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि, शारीरिक संबंध बनाने के लिए मन ना करने के कारण को दूर करके ही सेक्शुअल डिजायर को सही किया जा सकता है. लेकिन आप अपने स्तर पर इन टिप्स को अपनाकर भी समस्या को ठीक कर सकते हैं.

  1. पुरुषों की तरह एक्सरसाइज से महिलाओं की सेक्शुअल डिजायर को सामान्य किया जा सकता है. एक्सरसाइज आपकी बॉडी इमेज को सुधारकर आपके अंदर आत्मविश्वास भरती है. वहीं, यौन संबंध के लिए जरूरी हॉर्मोन का स्तर बढ़ाती है.
  2. अगर आप बहुत ज्यादा तनाव ले रही हैं, तो स्ट्रेस मैनेजमेंट जरूर सीखें. इससे आपकी सेक्शुअल लाइफ सुधर सकती है.
  3. कई बार सेक्स ड्राइव में कमी के पीछे रिलेशनशिप की समस्या भी हो सकती है. इसके लिए आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करें और जो भी मतभेद या समस्या है, उसका समाधान निकालें.
  4. अगर आपको यौन संबंध के दौरान कुछ पसंद-नापसंद आ रहा है, तो उसके बारे में भी अपने पार्टनर से बात करें.
  5. आप अपनी सामान्य सेक्शुअल लाइफ में कई तरीकों से तड़का लगा सकते हैं. जिसके बारे में आप दोनों को मिलकर बात करनी चाहिए.
  6. अगर आप स्मोकिंग, एल्कोहॉल या अन्य नशे की चीज का सेवन कर रही हैं, तो उसे तुरंत छोड़ दें.
  7. इसके अलावा अगर किसी शारीरिक समस्या के कारण महिलाओं की सेक्शुअल डिजायर में कमी आई है, तो उन्हें विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news