World Health Day क्यों मनाया जाता है? जानें इसकी डेट, थीम, इतिहास और महत्व
Advertisement
trendingNow11144571

World Health Day क्यों मनाया जाता है? जानें इसकी डेट, थीम, इतिहास और महत्व

World Health Day 2022 Theme: क्या आप जानते हैं कि वर्ल्ड हेल्थ डे कब मनाया जाता है और इसका इतिहास क्या है. विश्व स्वास्थ्य दिवस की इस साल की थीम बेहद खास है.

सांकेतिक तस्वीर

Health Day 2022: शारीरिक रूप से स्वस्थ होना संपूर्ण स्वस्थ होना नहीं होता. बल्कि जब आप शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तीनों स्तर पर स्वस्थ बनते हैं, तो संपूर्ण स्वस्थ माने जाते हैं. इसी उद्देश्य के लिए हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे यानी विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि पहला वर्ल्ड हेल्थ डे कब और किसने मनाया. इसके साथ ही इस साल की विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम क्या है?

World Health Day 2022: पहली बार वर्ल्ड हेल्थ डे कब मनाया गया?
अभी तक आप जान ही चुके हैं कि वर्ल्ड हेल्थ डे की डेट 7 अप्रैल होती है. 1948 में पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ल्ड हेल्थ असेंबली का गठन किया. जिसमें पहली बार 7 अप्रैल 1950 को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया. तभी से हर साल इसी तारीख को पूरी दुनिया वर्ल्ड हेल्थ डे मनाती है.

World Health Day Theme: विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा हर साल वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है. हर साल इस दिवस की एक खास थीम रखी जाती है. वर्ल्ड हेल्थ डे 2022 की थीम 'ऑवर प्लेनेट, ऑवर हेल्थ' रखी गई है. जिसका मतलब है कि हमारा ग्रह और हमारा स्वास्थ्य. हमारे स्वास्थ्य में इस पृथ्वी का खास योगदान होता है. इसलिए हमें हेल्दी रहने के लिए अपनी धरती को भी हेल्दी रखना जरूरी है.

World Health Day Significance: वर्ल्ड हेल्थ डे का महत्व क्या है?
हर साल स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए डब्ल्यूएचओ वर्ल्ड हेल्थ डे मनाता है. जो कि लोगों को संपूर्ण तरीके से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करता है और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के प्रति जानकारी प्रदान करता है.

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Trending news