Yoga for back pain relief: कमर दर्द होना आम बात है. इसके पीछे की वजह मांसपेशियों का खिंचाव, मांसपेशी में ऐंठन हो सकती है. लगातार खड़े होकर काम करने की आदत के कारण भी आजकल कमर के दर्द की समस्या काफी बढ़ती जा रही है. ज्यादातर महिलाएं इस परेशानी से पीड़ित होती हैं.
अगर आप भी इस दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. हम कुछ योगासन लेकर आए हैं जो कमर दर्द से आपको मिनटों में राहत दिला सकते हैं.
कमर दर्द से राहत दिलाएंगे यह तीन आसन (These three asanas will give relief from back pain)
1. शलभासन
- इस आसन को करने के लिए आप अपने पेट के बल लेटें.
- अपनी हथेलियों को अपनी जांघों के नीचे रख दें.
- अपने दोनों पैर की एड़ियों को आपस में जोड़ लें और अपने पैर के पंजे को सीधे रखें.
- धीरे-धीरे अपने पैरों को ऊपर उठाने की कोशिश करें.
- पैरों को ऊपर की ओर ले जाते समय गहरी सांस लें.
- कुछ सेकंड इसी स्थिति में रुकें.
- अब पैरों को सांस छोड़ते हुए नीचे लाएं.
- इसी प्रक्रिया को 3 से 5 बार दोहराएं.
2. भुजंगासन
- जमीन पर मैट बिछाएं और उस पर पेट के बल लेट जाएं.
- अपने पैरों को आपस में मिलाएं, हथेलियों को सीने के पास कंधों की सीध में रखें.
- माथे को जमीन पर रखें और शरीर को सहज रखें.
- गहरी सांस लेते हुए अपने आगे के शरीर के हिस्से को ऊपर की तरफ उठाएं.
- इस दौरान आपके हाथ भी सीधी रेखा में खड़े होने चाहिए.
- सिर को जितना हो सके ऊपर की तरफ उठाएं.
- 15-30 सेकेंड के लिए इसी अवस्था में रुकें.
- फिर सांस छोड़ते हुए वापस सामान्य मुद्रा में लौट आएं.
- इस अभ्यास को एक समय में 4 से 5 बार करें.
3. उष्ट्रासन
- इस आसन में ऊंट जैसी मुद्रा बनाई जाती है.
- सबसे पहले आप घुटनों के बल बैठ जाएं.
- अपने घुटनों की चौड़ाई कंधों के बराबर रखें.
- तलवे पूरे फैले हुए आसमान की तरफ रखें.
- अब अपनी रीढ़ की हड्डी को पीछे की तरफ झुकाते हुए दोनों हाथों से एड़ियों को छूने का प्रयास करें.
- ऐसा करते समय गर्दन पर अत्यधिक दबाव न पड़े.
- कमर से लेकर घुटनों तक का हिस्सा सीधा रहे.
- इस स्थिति में कुछ देर रहकर गहरी सांस लें.
- इसके बाद सामान्य मुद्रा में लौट आएं.
- एक समय में 4 से 5 बार इस अभ्यास को दोहराएं.
ये भी पढ़ें; इलायची पानी से घटेगा आपका वजन, नियमित सेवन करने पर मिलेंगे यह कमाल के फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.