यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यात्रा शुरू करने से पहले जरूर रखें इन 10 बातों का ख्याल, नहीं तो पड़ेगा पछताना
Advertisement
trendingNow1679901

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यात्रा शुरू करने से पहले जरूर रखें इन 10 बातों का ख्याल, नहीं तो पड़ेगा पछताना

अगर आपने भी अपनी टिकट बुक कराई है और यात्रा करने के लिए तैयार है तो जरा ठहरें. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) काल में डेढ़ महीने से ज्यादा समय के लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे (Indian Railway) आज से 15 गंतव्यों के लिए रेल सेवा शुरू कर रहा है. इसे लेकर लोगों में भारी उत्साह है. अगर आपने भी अपनी टिकट बुक कराई है और यात्रा करने के लिए तैयार है तो जरा ठहरें. 

  1. लॉकडाउन 3.0 के बीच आज से 15 स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत
  2. कन्फर्म ई-टिकट वाले यात्रियों के स्टेशन पहुंचने पर रोक नहीं
  3. स्टेशन में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी

यहां हम आपको कुछ बातें बता रहे हैं. यात्रा शुरू होने से इन बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं. 

इन 10 बातों का रखें ख्याल
1. 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा
2. कन्फर्म टिकट वालों को ही स्टेशन में एंट्री 
3. यात्रियों के लिए चेहरा ढकना और स्क्रीनिंग जरूरी
4. थर्मल जांच के बाद ही यात्रा कर पाएंगे
5. संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर यात्रा की इजाजत नहीं होगी

ये भी पढ़ें- आज से शुरू होने वाली रेल यात्रा को इन आसान सवाल-जवाब में अच्छी तरह समझिए

6. यात्रियों को खाना, पानी और चादर लाने की सलाह 
7. डिब्बाबंद खाने का करना होगा भुगतान
8. रेलवे स्पेशल ट्रेनों में चादर और कंबल नहीं देगा
9. यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह 
10. नई दिल्ली स्टेशन में पहाड़गंज की ओर से प्रवेश मिलेगा

ये भी देखें-

Trending news