Arunachal Pradesh News: इस हादसे में बचाए गए आठ मजदूरों में से पांच को इलाज के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से ईटानगर के समीप नहार्लगुन में ‘तोमो रिबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज’ (टीआरआईएचएमएस) में भर्ती कराया गया है. बाकी को कोलोरियांग में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
Arunachal Pradesh accident update: अरुणाचल प्रदेश में एक रोड कंस्ट्रक्शन साइट से लापता हुए एक और मजदूर का पता लगा लिया गया है जबकि 11 अन्य मजदूरों के लिए तलाश अभियान रविवार को भी चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही अब तक कुल 19 मजदूरों का पता लगा लिया गया है. कुरुंग कुमे के उपायुक्त बेंगिया निघे ने बताया कि एक मजदूर शनिवार शाम को बरामद किया गया जबकि सात अन्य मजदूरों को ग्रामीणों ने रात को दामिन सर्किल में हुरी और फुरक नदी के बीच सड़क पर बदहवास हालत में पाया गया था.
भयानक हादसे में कई लापता
बचाए गए मजदूरों ने स्थानीय प्राधिकारियों को बताया कि दो मजदूरों की फुरक नदी में गिरने के बाद मौत हो गयी जबकि एक अन्य की रास्ते में एक चट्टान पर विश्राम करने के दौरान मौत हो गयी. निघे ने कहा, ‘बचाव दल को हालांकि, अभी तक कोई शव नहीं मिला है.’ अधिकारी ने बताया कि असम के रहने वाले ये मजदूर भारत-चीन सीमा पर दूरदराज के सड़क निर्माण स्थल से पांच जुलाई को उस समय भाग गए थे जब उन्हें ईद के लिए घर जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. वे पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े थे और इसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा
बचाए गए आठ मजदूरों में से पांच को इलाज के लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से ईटानगर के समीप नहार्लगुन में ‘तोमो रिबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज’ (टीआरआईएचएमएस) में भर्ती कराया गया है. बाकी को कोलोरियांग में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बचाए गए आठ मजदूरों की पहचान खैरुल इस्लाम (26), मजीदुल अली (30), मनोहर हुसैन (18), इनामुल हुसैन (18), जैनल अली (45), हमीदुल हुसैन, अब्दुल आमीन और इब्राहिम अली के रूप में की गयी है. निघे ने कहा, ‘सभी लापता लोगों का पता लगने तक बचाव अभियान चलता रहेगा. अभी एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय बचाव दल दामिन में डेरा डाले हुए हैं.’
कमिश्नर ने पहले बताया था कि एक मजदूर का शव एक नदी से बरामद किया गया है लेकिन बाद में स्थिति का जायजा लेने दामिन गए कोलोरियांग के सर्किल अधिकारी को कोई शव न मिलने के बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था.
(इनपुट न्यूज़ एजेंसी भाषा के साथ)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर